धर्म परिवर्तन को लेकर बवाल! थाने तक पहुँचा मामला, तनावपूर्ण माहौल, भाजपा नेता व कार्यकर्ता पहुंचे थाना

रायगढ़। रायगढ़ जिले के बरमकेला थाना क्षेत्र के गिरहुलपाली गांव में देर शाम धर्म परिवर्तन के आरोप को लेकर जबरदस्त विवाद खड़ा हो गया। मामला इतना गरमा गया कि दोनों पक्षों को बरमकेला थाना लाया गया, जहाँ पुलिस ने बयान दर्ज करने की कार्रवाई शुरू की।
जानकारी मिलते ही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष समेत कई पार्टी कार्यकर्ता थाने पहुँच गए और पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया। बरमकेला थाना प्रभारी और सरिया थाना प्रभारी संयुक्त रूप से दोनों पक्षों के बयान ले रहे हैं।
इस विवाद की खबर फैलते ही थाने के बाहर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है और पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की बारीकी से पड़ताल कर रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि जांच के बाद कौन-से तथ्य सामने आते हैं और प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है।