राजधानी में बदमाशों की हिमाकत, युवक का किया किडनैप, फिर बेदम की पिटाई, मरा समझ आधे रास्ते में फेंका

रायपुर 20 जुलाई 2024। राजधानी में बदमाशों के हौसले कुछ ज्यादा ही बुलंद हो गये हैं। राजधानी में एक युवक की किडनैपिंग और फिर मारपीट का सामने आया है। पीड़ित युवक की हालत नाजुक है, वहीं आरोपी फरार बताये जा रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर आरोपी की तालश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पुराने विवाद को लेकर शंकर सिंह ठाकुर निवासी कर्मा चौक रामनगर को  प्रिंस बागड़े अंकुश व उसके अन्य दो साथियों ने मिलकर बुलाया और फिर घर में बंद कर बेसबाल और चाकू से हमला कर दिया।

यही नहीं, इसके बाद जबरदस्ती कार में बैठाकर मंदिर हसौद इलाके में ले जाकर वहां भी जमकर पिटाई कर दी। बेहोश होने पर मरा समझकर सड़क के किनारे फेंक कर फरार हो गए। होश आने पर गंभीर हालत में डायल 112 की मदद से मंदिर हसौद अस्पताल में भर्ती किया गया। युवक को गंभीर हालत में ही रायपुर मेकाहारा अस्पताल में रेफर किया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।  रायपुर एएसपी लखन पटले ने बताया कि पुराने विवाद के चलते आरोपित प्रिंस बागड़े और अंशुल ने युवक से मारपीट की।

पुलिस के मुताबिक पहले उसे मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद कमरे में बंद कर उसकी जमकर पिटाई की, बेसबाल से पीटते हुए वीडियो भी बनाया गया। इसके बाद बदमाशों ने वीडियो को प्रसारित कर दिया, हालांकि पीड़ित शंकर के शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है। लेकिन आरोपी प्रिंस बांगडे लगातार सोशल मीडिया में पोस्ट कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं,आरोपी प्रिंस बांगडे सोशल मीडिया में एक्टिव होने के बाद भी पुलिस उसे ढूंढ पाने में अब तक कामयाब नहीं हुई है। हालांकि पुलिस का दावा है जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।

शिक्षा विभाग ब्रेकिंग: समयमान वेतनमान, प्रमोशन सहित 11 बिंदुओं पर शिक्षा विभाग ने बुलायी बैठक, सभी जेडी और डीईओ को एजेंडा मुताबिक तैयारी के निर्देश
NW News