विधायक ने किया बड़ा ऐलान, मृतकों के 24 बच्चों को लिया गोद, पढ़ाई-लिखाई से लेकर अन्य जरूरतों को पूरा करने का किया वादा

कवर्धा 22 मई 2024। कवर्धा में सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत ने पूरे प्रदेश को मर्माहत कर दिया है। राज्य सरकार ने जहां कवर्धा में मृतकों के परिजनों के लिए अनुग्रह राशि का ऐलान किया है, तो वहीं दूसरी तरफ विधायक भावना बोहरा ने मृतकों के परिजनों को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। सेमरहा गांव मे पिकअप वाहन दुर्घटना मे हुये 19 लोगों की मौत के बाद विधायक का बड़ा घोषणा करते हुए कहा है कि 19 लोगो के 24 बेटे -बेटियों को विधायक भावना बोहरा ने गोद लेने की बात कही है।
पढ़ाई -लिखाई सहित सभी जरूरतों को पूरा करने का विधायक ने भरोसा दिलाया है। विधायक भावना बोहरा ने परिजनों से भेंट कर ढांढस बंधाया और हर परेशानी को दूर करने की बात कही।
आपको बता दें कि हादसे में मृतकों के परिजन को प्रदेश सरकार 5-5 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार का मुआवजा देगी। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की है।मरने वालों में एक ही परिवार के 11 लोग थे, एक साथ जलाई गई 17 लोगों की चिता में 11 लोग एक ही परिवार के थे। परिवार के एक सदस्य रतन सिंह ने बताया कि तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए रोज जाते थे, कभी बाइक से तो कभी फोर व्हीलर से जाते थे। जो गाड़ी चलाता था, उसे ज्यादा अनुभव नहीं था।
20 मई को तेज रफ्तार पिकअप पलटकर 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया था। हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई, 7 से ज्यादा लोग घायल हुए। हादसा कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास हुआ है। मरने वालों में 18 महिलाएं शामिल हैं। इनमें मां-बेटी सहित 3 बच्चियां भी हैं।