कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के अल्टीमेटम के कुछ देर बाद ही एक्शन में आये अफसर, आज शिक्षक संगठनों की बुलायी बैठक, इधर कमल वर्मा बोले, शिक्षक हित के लिए किसी भी हद तक जायेगा फेडरेशन
रायपुर 28 अगस्त 2024। युक्तियुक्तकरण को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के उग्र तेवर ने प्रशासनिक गलियाओं में हड़कंप मचा दिया है। चीफ सेकरेट्री और शिक्षा सचिव को हड़ताल के अल्टीमेटम के कुछ देर बाद ही एक बड़ी खबर आयी है। शिक्षा विभाग ने पहल करते हुए शिक्षक संगठनों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। इससे पहले आज कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा।
इससे पहले पहले 24 अगस्त को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने चेतावनी दी थी, कि हर हाल में युक्तियुक्तकरण के दोषपूर्ण नियमों को वापस लेना ही होगा, अन्यथा फेडरेशन इस पूरी लड़ाई को लड़ेगा। कमल वर्मा ने चेतावनी दी थी कि शिक्षकों को परेशान और शिक्षा व्यवस्था को प्रभावित करने वाले फरमान के खिलाफ फेडरेशन किसी भी हद तक जाकर विरोध करेगा। बैठक में लिये गये फैसले के बाद विभाग में भी काफी हलचलें तेज हो गयी थी, जिसका परिणाम ये हुआ है कि शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारी अब बीच का रास्ता निकालने के लिए पहल करते दिख रहे हैं।
इस दौरान, छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन,शालेय शिक्षक प्रधानपाठक संघ के प्रांताध्यक्ष मनोज साहू,प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांताध्यक्ष राज नारायण द्विवेदी,गवर्नमेंट एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष कृष्ण कुमार नवरंग, छ ग प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के शंकर साहू,सुरेश वर्मा,छोटेलाल साहू,कौशल कुमार नेताम सहित कई अन्य संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे।
युक्तियुक्तकरण के विरोध में 16 सितंबर को आयोजित धरना, प्रदर्शन, रैली के सबंध में मुख्य सचिव की ओएसडी पूनम सोनी एवं सचिव स्कूल शिक्षा विभाग को आंदोलन का नोटिस दिया गया। समस्त शैक्षिक संघठनों द्वारा प्राथमिक शाला को माध्यमिक शाला में,प्राथमिक शाला,माध्यमिक शाला ,हाईस्कूल को हायर सेकेंडरी में मर्ज करने को निरस्त करने की मांग की गई है और 2008 के सेटअप में न्यूनतम प्राथमिक शाला में 1+2 ,माध्यमिक शाला में 1+4,हाईस्कूल में 1+6 और हायर सेकेंडरी में 1+11 को यथावत रखने की मांग किया गया है।
यदि शासन द्वारा इन मांगों को निराकृत नही किया जाता है तो फेडरेशन के नेतृत्व में सभी शैक्षिक संघठनों द्वारा 16 सितंबर को धरना,प्रदर्शन एवं रैली का आयोजन किया जाएगा और उसके बाद भी यदि विसंगतिपूर्ण युक्तियुक्तकरण पर रोक नही लगाई जाती तो अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन सौपने के तत्काल बाद ही मुख्यमंत्री के निर्देश पर युक्तियुक्तकरण को लेकर आज पहले 3 बजे संचालक लोक शिक्षण संचालनालय दिव्या मिश्रा के साथ बैठक होगी फिर उसके पश्चात शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी के साथ चर्चा होगी।