यात्री बस ने बुलेरो को पीछे से मारी टक्कर,मची चीखपुकार.. घायलों को भेजा गया अस्पताल, मौके पर पहुंची पुलिस ने…

धमतरी 23 सितंबर 2024। धमतरी से भीषण सड़क हादसे की ख़बर आ रही है, बताया जा रहा है कि यात्री बस ने बुलेरो को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी,इस हादसे में बस सवार दो और बुलेरो सवार एक यात्री की घायल होने की ख़बर मिल रही है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक डीआरडी रोडवेज की की यात्री बस बेलरगांव से धमतरी जाने के लिए निकली थी उसी दौरान सिहावा, दानीबांधा के पास ने बुलेरो वाहन को टक्कर मार दी, जिसके मौके पर चीखपुकार मच गई।

बताया जा रहा है कि बस में करीब 15 यात्री सवार थे, इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है, जानकारी के मुताबिक भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि बस और बुलेरो वाहन की कांच चकनाचूर हो गई।

70 लोगों को मिली नौकरी: मुख्यमंत्री ने नक्सल हिंसा से प्रभावित 70 लोगों को दिया ज्वाइनिंग लेटर, बीजापुर जिला अस्पताल को दो सौ बिस्तर करने की घोषणा

Related Articles

NW News