शिक्षक/कर्मचारी

प्रमोशन का एक ही दिनांक को जारी हो आदेश, वरना भविष्य में फिर नजर आएगी विसंगति…. सर्व शिक्षक संघ ने डीपीआई और उपसंचालक से यह तर्क देते हुए किया निवेदन…. अलग-अलग तारीख को आदेश जारी करने से क्या होगी विसंगति, पढ़ें पूरी खबर

रायपुर 23 जनवरी 2022। सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे ने लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक और उप-संचालक को पत्र लिखकर तथा फोन के माध्यम से यह निवेदन किया है की वर्तमान में जो शिक्षकों और सहायक शिक्षकों के पदोन्नति आदेश जारी होने हैं वह भले ही अलग-अलग कार्यालय से एक-दो दिन के अंतराल में जारी हो जाए पर उसमें दिनांक एक ही अंकित हो अन्यथा भविष्य में एक बड़ी विसंगति उत्पन्न हो जाएगी इसको स्पष्ट करते हुए उन्होंने लिखा है कि

” अलग-अलग जिला और संभाग कार्यालयों द्वारा कार्यवाही प्रक्रियाधीन है और कुछ दिनों के अंदर आदेश जारी हो जाएंगे यदि यह आदेश अलग-अलग तिथि को जारी होते हैं तो भविष्य में जब पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों का पुनः पदोन्नति होगा तो जिस कार्यालय का पदोन्नति आदेश पहले जारी होगा वहां के शिक्षक भविष्य में अपने नियुक्ति आदेश दिनांक के आधार पर वरिष्ठ हो जाएंगे और जिन कार्यालयों का आदेश अंत में जारी होगा वहां के कनिष्ठ क्योंकि भविष्य में संभाग और राज्य स्तर पर पुन: आदेश मर्ज किए जाएंगे तो जिनका नियुक्ति आदेश दिनांक पहले होगा उन्हें वरिष्ठ माना जाएगा “

इस प्रकार पुन: एक विसंगति का जन्म हो जाएगा जबकि इसमें शिक्षक संवर्ग का कहीं कोई दोष नहीं होगा । यदि राज्य कार्यालय समस्त जिला और संभाग कार्यालयों को निर्देशित करें कि एक ही तिथि को आधार मानकर आदेश जारी किया जाए भले ही आदेश एक-दो दिनों की लेटलतीफी से हो या पूर्व, लेकिन आदेश दिनांक सभी कार्यालयों का एक ही हो तो भविष्य में शिक्षकों को इस प्रकार की विसंगति का सामना नहीं करना पड़ेगा और जिनका क्रम वरिष्ठ है वह वरिष्ठ रहेंगे और जिनका क्रम कनिष्ठ है वह कनिष्ठ । इस संबंध में उच्च कार्यालय से एक दिशा निर्देश जारी करके यह व्यवस्था तैयार की जा सकती है ।

Back to top button