युक्तियुक्तकरण अपडेट: पुलिस के पहरे में होगी अब शिक्षकों की काउंसिलिंग, काउंसिलिंग कक्ष में जाने से पहले होगी शिक्षकों की जांच, इनक्लोजर व डीएफएमडी व एचएचएमडी लगेंगे

Yuktiyuktkaran News : शिक्षकों के उग्र प्रदर्शन के बीच काउंसिलिंग की प्रक्रिया चल रही है। शिक्षक साझा मंच ने पूरे प्रदेश में काउंसिलिंग के बहिष्कार का ऐलान किया है। लिहाजा जिलास्तर पर विरोध प्रदर्शन जारी है। शिक्षकों के गरम तेवर के बीच लॉ एंड आर्डर की स्थिति भी बनने की आशंका गहरा गयी है। लिहाजा अब पुलिस के साये में काउंसिलिंग कराने का फैसला जिला प्रशासन ने लिया है।

मुंगेली जिले से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। मुंगेली एसपी कार्यालय की तरफ से जारी आदेश में शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण को लेकर एसडीओपी, टीआई और सब इंस्पेक्टर के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है, ताकि विवाद की स्थिति से निपटा जा सके। दरअसल आज महासमुंद में शिक्षकों ने तीखा प्रदर्शन किया था। इस दौरान काउंसलिंग सेंटर के बाहर जमकर नारेबाजी की गयी थी।

लिहाजा, महासमुंद की घटना से सबक लेते हुए मुंगेली जिला प्रशासन की तरफ से पुलिस की मौजूदगी में काउंसलिंग कराने का फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि 2 और 3 जून को काउंसिलिंग की तारीख तय की गयी है। इस दौरान कलेक्टर जनदर्शन सभाकक्ष और कलेक्टरेट मेन गेट पर पुलिस की तैनाती का आदेश दिया गया है।

काउसिलिंग के लिए एसडीओपी मयंक तिवारी, निरीक्षक रघुवीर लाल चंद्रा, उप निरीक्षक गिरिजाशंकर यादव, उप निरीक्षक शोभा यादव, उप निरीक्षक अमित गुप्ता, एएसआई ईश्वर राजपूत, एएसआई मनक राम और एएसआई यशवंत सिंह को जिम्मेदारी दी गयी है। यही नहीं काउंसिलिंग में आने वाले शिक्षकों की कड़ाई से जांच की जायेगी। पुरुष शिक्षकों की जांच के लिए जहां डीएफएमडी व एचएचएमडी की व्यवस्था की जायेगी। वहीं महिलाओं की चेकिंग के लिए इन्क्लोजर लगाया जायेगा।

अव्यवस्था का आरोप

शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के बीच कई जगहों से गड़बड़ियों की शिकायत भी हो रही है। किसी जिले में अतिशेष शिक्षकों की लिस्ट जारी किये बिना ही काउंसिलिंग की तारीख तारी कर दी गयी है। आरोप ये भी है कि अधिकांश जिलों में दावा आपत्ति तक का मौका नहीं दिया गया। कई जगहों से शिकायत ये भी आ रही है कि कई शिक्षकों का नाम मनमाने तरीके से अतिशेष में डाल दिया गया। कहीं जानबूझकर किसी को अतिशेष बनाया गया, तो किसी को बचा लिया गया।

युक्तियुक्तकरण के पोस्टिंग आर्डर में संशोधन : शिक्षकों के पदस्थापना में संशोधन के लिए शिक्षा सचिव को भेजा पत्र, सोशल मीडिया में वायरल पत्र पर राजनीति गरमायी

 

Related Articles