SSP संतोष सिंह के निजात का गजब असर: नशे के साथ राजधानी को मिला, अपराध से भी “निजात”, चाकूबाजी का ग्राफ भी गिरा
रायपुर 22 जुलाई 2024। रायपुर SSP संतोष सिंह के “निजात” अभियान का गजब असर दिख रहा है। राजधानी में कई नशे के आदी युवाओं ने नशे से तौबा तो किया ही है, अपराध के ग्राफ में भी चमत्कारिक रूप से कमी आयी है। रायपुर SSP संतोष ने नशे के खिलाफ “युद्ध” सा छेड़ रखा है। जिसका मकसद है नशा मुक्त समाज। लिहाजा जो युवा नशे की दुनिया से खुद को आजाद करना चाहते हैं, उन्हें पुलिस रिहैब करने के लिए रास्ता भी दिखा रही है और जहां जरूरत पड़ रही है, वहां सख्ती और कार्रवाई भी हो रही है।
क्राइम का ग्राफ गिरा
निजात अभियान के जनवरी माह से अब तक पिछले दो सालों की इसी अवधि की तुलना में आईपीसी के अपराधों में कमी आयी है। विशेषकर चाकूबाजी में लगभग 35 फीसदी की कमी देखी जा रही है। विजिबल पुलिसिंग, अड्डेबाजी पर कार्यवाही और आबकारी एक्ट व ड्रग-विरोधी एनडीपीएस एक्ट के तहत 85% अधिक कार्यवाहियों का असर भी दिख रहा है। रायपुर पुलिस द्वारा अवैध नशा के विरुद्ध अभियान निजात चलाया जा रहा है जिसमें अवैध नशा और अन्य अवैधानिक कार्य में संलिप्त लोगों के विरुद्ध ताबड़तोड़ तरीके से कार्यवाही की जा रही है।
चाकूबाजी की घटनाओं में आयी कमी
अभियान के जनवरी माह से अब तक पिछले दो सालों की इसी अवधि की तुलना में आईपीसी के अपराधों में कमी उल्लेखनीय कमी आई है। विशेषकर चाकूबाजी में लगभग 35 फीसदी की कमी आई है। 2022 में जनवरी से 15 जुलाई के बीच 131 चाकूबाजी की घटनाएं और 2023 में इसी अवधि में 128 बार चाकूबाजी हुई। जबकि इस वर्ष जनवरी से अब तक 84 चाकूबाजी की घटना घटी है।यह कमी विजिबल पुलिसिंग, अड्डेबाजी व अपराधियों पर सख्ती के साथ निजात अभियान की कार्यवाहियों की वजह से है। अभियान के तहत उपरोक्त तुलनात्मक अवधि में पिछले वर्षों से आबकारी एक्ट और ड्रग-विरोधी एनडीपीएस एक्ट के तहत 85% अधिक कार्यवाहियां की गई है।कार्यवाही के अलावा नशे के विरुद्ध जनजागरुकता और नशे के आदी सैकड़ों लोगो की विभिन्न संस्थाओं की मदद थानों में काउंसलिंग की जा रही है।