CG- IPS का सस्पेंशन खत्म, राज्य सरकार ने दोषमुक्त भी किया, लोहरीडीह केस में किया गया था सस्पेंड
IPS Vikas Kumar : राज्य सरकार ने IPS विकास कुमार सस्पेंशन खत्म कर दिया है। कवर्धा के लोहाराडीह में राज्य सरकार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था। सस्पेंशन खत्म होने के बाद अब उन्हें पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया है। आपको बता दें कि 2022 बैच के IPS विकास कुमार को सरकार ने 18 सितंबर को सस्पेंड कर दिया था। उनके खिलाफ चली विभागीय जांच में उन्हें दोषमुक्त कर दिया है।
करीब ढ़ाई महीने बाद अब उन्हें पोस्टिंग दी गयी है। सस्पेंशन रद्द करने के आदेश में कहा गया है कि पुलिस महानिदेशक के प्रतिवेदन में विकास कुमार के कार्यों में अनियमितता और लापरवाही नहीं पायी गयी है। जिसकी वजह से उनका निलंबन रद्द किया जाता है। आपको बता दें कि कवर्धा के लोहारीडीह में प्रशांत साहू की पुलिस अभिरक्षा में मौत हो गयी थी।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर मौके पर पहुंचे गृहमंत्री ने मौके पर ही आईपीएस विकास कुमार को सस्पेंड करने की जानकारी मीडिया को दी थी। उन्होंने कहा था कि प्रथम दृष्टिया अधिकारी इस मामले में दोषी दिखते हैं, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी है। अब करीब ढाई महीने के बाद उनका सस्पेंशन रद्द कर दिया गया है।