iPhone 17 Air: Apple का अब तक का सबसे पतला iPhone, लेकिन इन 3 बड़े फीचर्स की होगी कमी!

Apple ने हाल ही में iPhone 16e को लॉन्च किया, और अब सबकी निगाहें अगले साल आने वाली iPhone 17 सीरीज पर टिकी हैं। इस सीरीज में सबसे ज्यादा चर्चा iPhone 17 Air को लेकर हो रही है, जिसे Apple का अब तक का सबसे पतला iPhone बताया जा रहा है। खबरों के मुताबिक, यह फोन iPhone 6 से भी पतला होगा, लेकिन इस डिजाइन को हासिल करने के लिए Apple को कुछ फीचर्स की कुर्बानी देनी पड़ सकती है। हालिया लीक के अनुसार, iPhone 17 Air में तीन बड़े फीचर्स गायब हो सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

iPhone 17 Air से गायब हो सकते हैं ये तीन बड़े फीचर्स

1. सिंगल कैमरा सेटअप

iPhone 17 Air में केवल एक ही कैमरा दिया जा सकता है, ठीक उसी तरह जैसे iPhone 16e में देखने को मिला था। यह 8 साल में पहली बार होगा जब Apple अपने किसी फ्लैगशिप मॉडल में सिंगल कैमरा देने जा रहा है। इससे पहले iPhone 8 में आखिरी बार ऐसा कैमरा सेटअप देखने को मिला था। माना जा रहा है कि यह बदलाव फोन को पतला बनाने के लिए किया जा रहा है।


2. सिंगल स्पीकर – स्टीरियो साउंड खत्म?

एक और बड़ा बदलाव iPhone 17 Air में सिंगल स्पीकर का होना है। मौजूदा iPhones में नीचे की तरफ डुअल स्पीकर दिया जाता है, जो स्टीरियो साउंड एक्सपीरियंस देता है। लेकिन इस बार iPhone 17 Air के निचले हिस्से से स्पीकर को हटा दिया जाएगा, और यह केवल टॉप स्पीकर पर डिपेंड करेगा। लीक हुए 3D रेंडर्स में भी देखा गया है कि फोन के नीचे की तरफ सिर्फ माइक्रोफोन के लिए कुछ छेद हैं, स्पीकर के लिए नहीं।

3. सिर्फ eSIM – फिजिकल SIM का होगा अंत?

Apple iPhone 17 Air में फिजिकल सिम स्लॉट पूरी तरह से हटाने की योजना बना रहा है। यानी यह फोन सिर्फ eSIM सपोर्ट करेगा। Apple ने सबसे पहले iPhone 14 सीरीज में अमेरिका के लिए eSIM-only मॉडल लॉन्च किया था, लेकिन चीन ने इसे एक्सेप्ट नहीं किया था। अब माना जा रहा है कि iPhone 17 Air में दुनियाभर के ज्यादातर देशों के लिए केवल eSIM सपोर्ट दिया जाएगा। Apple का दावा है कि eSIM ज्यादा सुरक्षित होती है, क्योंकि इसे चोरी नहीं किया जा सकता और न ही फोन से निकाला जा सकता है।

क्या iPhone 17 Air बनेगा नया ट्रेंडसेटर?

Apple हर बार कुछ नया लाने की कोशिश करता है, लेकिन इस बार iPhone 17 Air के साथ पतले डिजाइन के लिए बड़े फीचर्स की कुर्बानी दी जा रही है। सिंगल कैमरा, सिंगल स्पीकर और सिर्फ eSIM जैसे बदलाव कई यूजर्स को पसंद नहीं आ सकते। अब देखना यह होगा कि Apple के फैंस इस बदलाव को किस तरह अपनाते हैं और क्या यह फोन नए ट्रेंड को सेट कर पाता है या नहीं।

आपको iPhone 17 Air के ये बदलाव कैसे लगे? कमेंट में जरूर बताएं!

Related Articles