शिक्षक संगठनों की एकजुटता का निकला सार्थक परिणाम, राज्य स्तरीय शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री का युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया रोके जाने पर जताया आभार

रायपुर 30 अगस्त 2024। शिक्षक संगठन के तीखे विरोध के बीच युक्तियुक्तकरण स्थगित हो गया है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की अव्यवहारिक दिशानिर्देशों को लेकर शिक्षक समुदाय में काफी आक्रोश था। जिसे लेकर विरोध का दौर संगठनों द्वारा जारी था। छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार टोप्पो, उपाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद बिषी एवं सचिव के.के. साहू के द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि भविष्य में होने वाले दुष्परिणामों को लेकर हमारा संगठन संयुक्त शिक्षक महासंघ का हिस्सा बनकर कर्मचारी -अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले युक्तियुक्तकरण के विरोध में सम्मिलित रहा। युक्तियुक्तकरण रोके जाने की मांग को लेकर दिनांक 24 अगस्त 2024 को रायपुर में संयुक्त शिक्षक महासंघ एवं कर्मचारी -अधिकारी फेडरेशन के संयुक्त बैठक में बनीं रणनीति के तहत् 27 अगस्त को शिक्षा सचिव को अल्टीमेटम देने तथा समाधान नहीं किए जाने की स्थिति में 16 सिंतबर को प्रदेश व्यापी सामूहिक हड़ताल की घोषणा के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी सक्रिय हुए। 27 अगस्त को दिए गए अल्टीमेटम के कुछ ही देर में विभागीय अधिकारियों ने ज्ञापन के अनुरूप चर्चा के लिए फेडरेशन एवं शिक्षक संगठनों को 28 अगस्त को आमंत्रित किया। दो दौर की बैठक में उठाए गए मुद्दों पर शिक्षा सचिव भी कोई जवाब नहीं दे पाए। फेडरेशन की अगुवाई में रखी गई बातों के बाद शाासन के पास इसका कोई ठोस जवाब नहीं था।

संयुक्त शिक्षक महासंघ की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने विसंगतिपूर्ण एवं अव्यवहारिक युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया का बहुत ही तर्कसंगत ढंग से शासन-प्रशासन के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए विरोध दर्ज किया था। जिसके कारण युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को शासन को वापस लेना पड़ा। प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार टोप्पो ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शिक्षक संघ के द्वारा पूरे प्रदेश के शिक्षकों की भावनाओं का सम्मान करते हुए छात्र, शिक्षक व समाज हित में युक्तियुक्तकरण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की जा रही थी। अंततः सभी संगठनों की सक्रियता एवं एकजुटता के कारण शासन को युक्तियुक्तकरण पर रोक लगाना पड़ा। शासन द्वारा लिए गए निर्णय का छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शिक्षक संघ स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करता है।साथ ही विभागीय अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करता है कि उन्होंने सर्वहित में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन किया। शासन और प्रशासन से अपेक्षा है कि प्रदेश में लगभग 27000 से अधिक संख्या में स्थानांतरित शिक्षकों की लंबित मांग वरिष्ठता निर्धारण में व्याप्त विसंगतियों को दूर किये जाने हेतु सर्वहित में उचित कदम उठाए जाएंगे। छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शिक्षक संघ विभिन्न संगठनों का प्रतिनिधित्व कर रहे कर्मचारी -अधिकारी फेडरेशन के संयोजक श्री कमल वर्मा जी, सभी पदाधिकारियों, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंटमीडिया का विशेष रूप से आभार व्यक्त करता है और युक्तियुक्तकरण के विरोध में तत्पर समस्त सदस्यों/शिक्षकों को सक्रिय सहभागिता के द्वारा प्राप्त परिणाम के लिए बधाई प्रेषित करता है और छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शिक्षक संघ समस्त संगठनों से अपील करता है कि इसी भांति जहां भी कर्मचारियों का अहित होता दिखाई दे वहां पर उसके विरोध में कदम से कदम मिलाकर चलें।

...अब स्कूली बच्चे शिकायत लेकर नहीं आ सकेंगे कलेक्टर व DEO कार्यालय, सभी प्रधान पाठक व प्राचार्यों को जारी हुआ कड़ा पत्र, नहीं तो होगी कार्रवाई
NW News