बुलेट सवार युवक को कार सवार युवतियों से विवाद करना पड़ा भारी… रोड पर ही की जमकर पिटाई
वाराणसी 31 अगस्त 2024 उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दो लड़कियों की दबंगई का वीडियो जमकर वायरल (Varanasi Girl Beaten Bullet Boy Video) हो रहा है. हुकुलगंज इलाके में दो लड़कियों ने एक बुलेट सवार लड़के को उसकी बाइक से नीचे उतारकर जमकर पीटा. ये मामला रात के समय का है. लड़कियों की पिटाई का खौफ लड़के में इस कदर बैठा कि वह अपनी बुलेट वहीं छोड़कर भाग गया. दोनों लड़कियों का आरोप है कि बुलेट सवार रात के समय उनको छेड़ रहा था, जिस वजह से उन्होंने उसे सबक सिखाया.
बीच सड़क बुलेट सवार की पिटाई
बुलेट सवार की पिटाई का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लड़की की पहले बुलेट सवार से बहस होती है, जिसके बाद लड़का बाइक से नीचे उतरकर आगे बढ़ने लगता है. गुस्साई लड़की उससे कुछ कहती है. डर की वजह से लड़का बार-बार पीछे देखने लगता है. बुलेट सवार जैसे ही पीछे मुड़ने की कोशिश करता है, लड़की उसे पकड़कर पीटना शुरू कर देती है.