मार्केट में इन टॉप 5 बाइक्स का नहीं है कोई तोड़! देखें बजट

देश में लोगों को कारों के मुकाबले स्कूटर या बाइक खूब पंसद आती है। जिसके पीछे की वजह हैं कि टू व्हीलर सेगमेंट में ऐसी कई मोटरसाइकिल जो महंगे खर्च के साथ तो नहीं बल्कि कम मेंटेनेंस के साथ लोगों की सेवा करती हैं। अगर आप एक टू व्हीलर खरीदना चाहते हैं। यह खबर बड़े काम की साबित होने वाली है।

Telegram Group Follow Now

मार्केट में इन टॉप 5 बाइक्स का नहीं है कोई तोड़! देखें बजट

जिससे यह भी चाहते हैं कि ऐसी मोटरसाइकिल आपको मिल जाए। जो जो शानदार माइलेज के साथ बजट फ्रेंडली हो और कम मेंटेनेंस के साथ सालों तक आपकी सेवा करें तो आपके लिए जबरदस्त शानदार मोटरसाइकिल खरीदने का जानकारी दे रहे हैं। इसमें आप अपने बजट के अनुसार चुन सकते हैं।

देश की बाइक मार्केट में लेकर कई कंपनियां अपने भाई को सेल कर रहे हैं। आज हम आपके लिए 90 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने वाली धाकड़ ऐसी बजट फ्रेंडली 5 बाइक मोटरसाइकिल के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी जबरदस्त है।

TVS Sport कीमत कीमत 59,881 रुपये

टीवीएस स्पोर्ट देश में कम बजट में आने वाली बाइक हैं, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 59,881 रुपये है। बाइक 109.7cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस है। यह मोटरसाइकिल 75 kmpl तक माइलेज देती है।

Read more : किराए पर मिल रही है 1500 मे गर्लफ्रेंड,लड़कियों ने चालू की ये स्कीम

Hero HF 100 कीमत 59,018 रुपये

मार्केट में हीरो HF 100 भारत में बिकने वाली सबसे कम बजट में आने वाली बाइक है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 59,018 रुपये है। इसमें 97.2cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो 8bhp की अधिकतम पावर और 8.05Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। यह लगभग 70 kmpl का माइलेज देती है। जो कि कंपनी का दावा है।

मिडिल क्लास फैमिली की पहली पसंद बनी प्रीमियम फीचर्स वाली Tata Altroz Racer कार

Bajaj Platina 100 कीमत 67,808 रुपए

देश में सबसे पॉपूलर और कम बजट में आने वाली यह बजाज की बाइक हैं, जो बजाज प्लेटिना 100 है। बजाज प्लेटिना 100 में 102cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया जो 7.9bhp की अधिकतम पावर और 8.3Nm पीक टॉर्क जनरेट करती है। बजाज प्लेटिना 100 की एक्स-शोरूम कीमत 67,808 रुपये है। य बाइक 75 सो 90 kmpl माइलेज देती है।

Honda Shine 100 कीमत 64,900 रुपए

जबरदस्त लुक और डिजाइन के साथ में आने वाली होंडा शाइन 100 है, जिसमें आप को 98.98cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलता है, तो 7.38bhp की अधिकतम पावर और 8.05Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। होंडा शाइन 100 की एक्स-शोरूम कीमत 64,900 रुपय है। बता दें कि शाइन 67 kmpl माइलेज देने का दावा करती है।

मार्केट में इन टॉप 5 बाइक्स का नहीं है कोई तोड़! देखें बजट

TVS Radeon कीमत 62,630 रुपये

टीवीएस रेडियन 110cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है, जो बाइक 8.19bhp की अधिकतम पावर और 8.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 62,630 रुपये है। तो वहा माइलेज के मामले में यह बाइक 74 kmpl तक का माइलेज देने का दावा करती है।

 

NW News