हार के बाद पाकिस्तान में मचा हाहाकार, इस खिलाड़ी पर लगे मैच हरवाने के गंभीर आरोप

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलीम मलिक ने इमाद वसीम पर भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मैच में जानबूझकर गेंदें बर्बाद करने का आरोप लगाया है. पाकिस्तान की टीम न्यूयॉर्क में रविवार को खेले गए मैच में 120 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट पर 113 रन ही बना पाई. इस बीच उसने 59 गेंद पर कोई रन नहीं बनाया. भारत ने यह मैच छह रन से जीता. इमाद वसीम ने 23 गेंद पर 15 रन बनाए.

हार के बाद पाकिस्तान में मचा हाहाकार, इस खिलाड़ी पर लगे मैच हरवाने के गंभीर आरोप

इस खिलाड़ी पर लगे मैच हरवाने के गंभीर आरोप

सलीम मलिक ने कहा,‘आप उसकी (वसीम) पारी पर गौर करो तो ऐसा लगता है कि वह रन बनाने के बजाय गेंदें बर्बाद कर रहा है और लक्ष्य का पीछा करते हुए चीजों को मुश्किल बना रहा है.’ एक अन्य पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को लगता है कि पाकिस्तान की टीम में सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है तथा कुछ खिलाड़ियों को कप्तान बाबर आजम से शिकायत है.

हार के बाद पाकिस्तान में मचा हाहाकार

शाहिद अफरीदी ने कहा,‘एक कप्तान सभी को साथ लेकर चलता है. वह या तो टीम को बर्बाद करता है या उसको अच्छा बना देता है. टी20 वर्ल्ड कप को समाप्त होने दो इसके बाद में खुलकर बात करूंगा. शाहीन (अफरीदी) के साथ मेरा ऐसा रिश्ता है कि अगर मैं उसके बारे में बात करूंगा, तो लोग कहेंगे कि मैं अपने दामाद का पक्ष ले रहा हूं.’

Read more: भारत और पाकिस्तान के बीच लाहौर में खेला जाएगा क्रिकेट मैच? सामने आया बड़ा अपडेट

शोएब अख्तर ने भी लगाई लताड़

शाहिद अफरीदी की बेटी की शादी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के साथ हुई है जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले कप्तान पद से हटा दिया गया था. उनके कप्तान रहते हुए पाकिस्तान ने केवल न्यूजीलैंड के खिलाफ एक सीरीज खेली. पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम सुपर आठ में पहुंचने की हकदार नहीं है.

पाकिस्तान का मनोबल गिरा हुआ

शोएब अख्तर ने एक्स पर जारी एक वीडियो में कहा,‘निराश और आहत होने पर पोस्ट करना स्वाभाविक है. पूरा देश निराश और हताश है. मनोबल गिरा हुआ है. किसी तरह आपको जीतने का इरादा दिखाना होगा. क्या पाकिस्तान सुपर आठ में जगह नहीं बन पाने का हकदार है? खुदा जाने.’

हार के बाद पाकिस्तान में मचा हाहाकार, इस खिलाड़ी पर लगे मैच हरवाने के गंभीर आरोप

पाकिस्तान को विश्वास ही नहीं था कि वह जीत सकता है

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि पाकिस्तान की टीम में आत्मविश्वास की कमी दिखी. उन्होंने कहा,‘कभी-कभी खराब पिच पर बहुत अच्छे मैच देखने को मिल जाते हैं. यह उनमें से एक मैच था. बहुत सरल सी बात है, पाकिस्तान को विश्वास ही नहीं था कि वह जीत सकता है.’

Related Articles