ब्रेकिंग: वेतन विसंगति की मांग फिर पकड़ेगी जोर, रणनीति बनाने सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने 17 नवंबर को बुलाई बड़ी बैठक

रायपुर 14 नवंबर 2024। वेतन विसंगति की मांग एक बार फिर से जोर पकड़ने लगी है। वेतन विसंगति की मांग को लेकर शिक्षक फिर से बड़ा आंदोलन की तैयारी में है। लिहाजा 17 नवंबर को राजधानी में बड़ी बैठक बुलायी है। बैठक में प्रांतीय पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष मौजूद रहेंगे। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन की प्रांतीय बैठक में वेतन विसंगति के अलावे कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।

इधर सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा कि रविवार को कलेक्ट्रेट गार्डन रायपुर में दोपहर 12 बजे से आयोजित की गई है। बैठक में समस्त प्रांतीय पदाधिकारियों जिला अध्यक्षगणों की उपस्थिति अनिवार्य की गयी है। बैठक में मुख्य रूप से मोदी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति व क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान करने की रणनीति पर चर्चा होगी। साथ ही संगठन के सदस्यता अभियान पर चर्चा जिला अध्यक्ष साथीगण सदस्यता की संख्यात्मक जानकारी बैठक में प्रदान करेंगे।

Related Articles