आज रात अनुपमा मे होगा धमाका,बरसों बाद एक दूसरे के सामने आएंगे Anuj और Anupama
आज रात अनुपमा में होगा धमाका! क्या होगा जब अनुपमा का सामना होगा अखबारों के हेडलाइन रहे बिजनेसमैन अनुज कपाड़िया से, जो अब एक आश्रम में रहने वाले साधु लगते हैं? एपिसोड की शुरुआत में ही नंदिता को एक ऑटो में सुशील दिखाई देता है। वो डरकर चिल्लाती है कि ये वही सुशील है जो मुझे और आशा को परेशान करता था। वहीं दूसरी तरफ वनराज परेशान है कि इतने बड़े घर में भी उसका परिवार खुश नहीं है।
आज रात अनुपमा मे होगा धमाका,बरसों बाद एक दूसरे के सामने आएंगे Anuj और Anupama
मंदिर में हुआ सामना
मंदिर जाते समय नंदिता के हाथ से बच्ची छूटने वाली होती है, तभी उसे एक अजनबी बचा लेता है ये अजनबी कोई और नहीं बल्कि अनुपमा का खोया हुआ पति अनुज कपाड़िया होता है! अनुज को इस हालत में देख अनुपमा स्तब्ध रह जाती है। लेकिन अनुज उसे पहचान नहीं पाता। अनुपमा अनुज को ढूंढने लगती है. वो सवाल करती है कि आखिर अनुज को ये कैसा हाल हुआ? वहीं दूसरी तरफ शाह परिवार और मंदिर के पुजारी भी ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर वो भिखारी समझा जाने वाला आदमी बिजनेसमैन अनुज कपाड़िया ही कैसे निकला?
Read more : Yamaha की अब तक की सबसे पावरफुल Hybrid स्कूटर ने मचाई धूम, 70km/l माइलेज के साथ जानिए कीमत
आज रात अनुपमा मे होगा धमाका,बरसों बाद एक दूसरे के सामने आएंगे Anuj और Anupama
अनुपमा की खोज में पूरा परिवार जुट जाता है। क्या वनराज भी भूलचूक भुलाकर अनुपमा की मदद करेगा? अनुपमा को याद आता है कि अनुज के साथ उनकी बेटी आध्या भी हुआ करती थी। मगर अब उसका कोई पता नहीं है। क्या अनुज की मेमोरी लौटेगी? क्या अनुपमा अपने परिवार के साथ फिर से खुशियां मना पाएगी?