सहायक शिक्षकों की 17 नवंबर को होगी राजधानी रायपुर में जुटान, वेतन विसंगति की मांग को लेकर तैयार करेंगे रणनीति, मुख्यमंत्री से मिलकर रखेंगे बात

रायपुर 14 नवंबर 2024। सहायक शिक्षकों की जुटान राजधानी रायपुर में होने वाली है। 17 नवंबर को ये बैठक बुलायी गयी है।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन की मुख्य मांग वेतन विसंगति को लेकर इस बैठक में चर्चा होगी।  फेडरेशन पदाधिकारी अजय गुप्ता, सिराज बक्श, ईश्वर चंद्राकर और राजू टंडन ने बताया कि सहायक शिक्षकों की मांगों को मोदी की गारंटी में शामिल किया गया है, लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से मोदी की गारंटी को पूरा करने को लेकर किसी भी तरह की पहल नहीं की गयी है। लिहाजा, अब सहायक शिक्षक मोदी की गारंटी की मांग के लिए अपनी रणनीति तैयार करेंगे।

17 नवंबर को रायपुर में सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारी रायपुर में वेतन विसंगति को लेकर रणनीति बनायेंगे।  फेडरेशन के जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता, सिराज बक्श, ईश्वर चंद्राकर और राजू टंडन ने बताया कि सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन जिसका निर्माण ही सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति की मांग को लेकर किया गया था। 5 साल के लंबे संघर्ष के पश्चात सहायक शिक्षकों की मुख्य मांग को मोदी की गारंटी में शामिल किया गया। अब इस मांग को प्राथमिकता के साथ पूरा कराने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन कारगर रणनीति बनाकर अपनी मांग को प्राथमिकता के साथ पूरा कराने के प्रयास करेंगे।

फेडरेशन पदाधिकारी अजय गुप्ता, सिराज बक्श, ईश्वर चंद्राकर और राजू टंडन ने प्रदेश के समस्त जिला से कम से कम दस सहायक शिक्षको को रणनीति बैठक में शामिल होने की अपील की है। पदाधिकारियों ने बताया कि बैठक राजधानी रायपुर के कलेक्टर गार्डन में आयोजित की जाएंगी। बैठक में फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष सहित समस्त प्रांतीय और जिला ब्लाक के पदाधिकारियों को बुलाया गया है।
समस्त जिला अध्यक्ष सहित प्रांतीय पदाधिकारी की मौजूदगी में बैठक में कारगर रणनीति का निर्माण किया जाएगा। पदाधिकारियों ने कहा कि सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति की मांग मोदी की गारन्टी में जुड़ी हुई है। फेडरेशन का प्रथम प्रयास यही होगा कि प्रदेश के सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति का निराकरण जल्द से जल्द किया जा सके।

मनीष मिश्रा ने 17 की बैठक से किया खुद को अलग

इधर सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने 17 नवंबर की बुलायी बैठक से खुद को अलग किया है। उन्होंने कहा है कि 17 नवंबर की बैठक उन्होंने नहीं बुलायी है। कुछ पदाधिकारियों ने अगर बुलायी है, तो वो ही बता सकते हैं कि आखिरी बैठक क्यों बुलायी गयी है। फेडरेशन सहायक शिक्षकों की मांगों को लेकर पहले की ही तरह गंभीर है और उनकी लड़ाई हमेशा लड़ेगा। इसकी रणनीति के लिए अगर बैठक की आवश्यकता है, तो हमलोग बाद में बैठक बुला सकते हैं। लेकिन, फिलहाल 17 नवंबर की बैठक सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन की बैठक नही हैं।

जनादेश दिवस पर महिलाओं को मुख्यमंत्री का गिफ्ट, महतारी योजना की एक किस्त पहुंची खाते में, बोले, अधिकांश वायदों को एक साल के भीतर ही किया पूरा

Related Articles