Anil Kapoor की डांट के बीच छूटे ये बड़े मुद्दे! आखिर क्यों रणवीर शोरी का होता है पक्षपात, जाने पूरा मामला
बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले अब करीब है और घर के अंदर एक-एक करके सिलसिले खत्म हो रहे हैं। वीकेंड का वार में आए अनिल कपूर ने घरवालों को खूब खरी-खोटी सुनाई, लेकिन क्या उन्होंने सारे मसले उठाए? आइए जानते हैं।
Anil Kapoor की डांट के बीच छूटे ये बड़े मुद्दे! आखिर क्यों रणवीर शोरी का होता है पक्षपात, जाने पूरा मामला
रणवीर शोरी का पक्षपात और शिवानी पर सवाल
घर के राशन को लेकर इस हफ्ते खूब बवाल हुआ। बिग बॉस ने साफ कहा था कि घर का मुखिया रणवीर शोरी दोनों ग्रुप के खाने से खा सकता है। लेकिन जब शिवानी ने उन्हें अपनी सब्जी खिलाने की कोशिश की तो उन्होंने साफ मना कर दिया। इस पूरे मामले पर वीकेंड का वार में चुप्पी साध ली गई।राशन टास्क के दौरान भी रणवीर ने लवकेश पर ज्यादा बोलने का आरोप लगाते हुए उनकी टीम को अंडे और दूध नहीं दिए। ये भी एक बड़ा मुद्दा था, जिस पर बात नहीं हुई।
Read more : SAS Transfer: राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर का तबादला, सरकार ने संयुक्त कलेक्टर को वापस मंत्रालय बुलाया
अर्मान मलिक के दोहरे चरित्र पर सवाल नही
वीकेंड का वार में ही देखा गया कि कृतिका और अर्मान लवकेश के बारे में कुछ बोल रहे थे, लेकिन बाद में बात पलट दी। इस मुद्दे को भी अनिल कपूर ने नजरअंदाज किया।
Anil Kapoor की डांट के बीच छूटे ये बड़े मुद्दे! आखिर क्यों रणवीर शोरी का होता है पक्षपात, जाने पूरा मामला
शिवानी पर फिर लगा ड्रामा करने का आरोप
शिवानी की तबीयत बिगड़ने पर रणवीर, अर्मान और साईं केतन ने फिर उन पर ड्रामा करने का आरोप लगाया। इस पर भी कोई सवाल नहीं उठाया गया।क्या ये सब सही है? क्या बिग बॉस के घर में सच में फेयर खेल हो रहा है? आपका क्या कहना है? कमेंट करके जरूर बताएं।