जिद्दी बच्चे को अनुशासन सीखा देगी ये Perenting Tips,करे जल्द फॉलो
जिद्दी बच्चे को अनुशासन सीखा देगी ये Perenting Tips

जिद्दी बच्चे को अनुशासन सीखा देगी ये Perenting Tips,करे जल्द फॉलो आजकल के माँ बाप अपने बच्चो को इतना प्यार करते है इस प्यार के चलते बच्चे बहुत जिद्दी होते जा रहे है आइये आपको बताते है बच्चो को अनुशाषित टिप्स तो बने रहिये अंत तक-
जिद्दी बच्चे को अनुशासन सीखा देगी ये Perenting Tips,करे जल्द फॉलो
Read Also: किलर अंदाज लेकर ऑटोसेक्टर का पारा हाई करेगी Yamaha की Sports बाइक,देखे
बहुत से पैरेंट्स इस बात से चिंता में रहते हैं कि कई कोशिशों के बाद भी उनका बच्चा दिन पर दिन जिद्दी होता जा रहा है। ऐसी सूरत में बच्चे के साथ पैरेंट्स को अपना व्यवहार बदलने की जरूरत आ पड़ती है। इस स्थिति में कुछ पैरेंटिंग टिप्स आपके काम आ सकते हैं।
जिद्दी बच्चे को अनुशासन सीखा देगी ये Perenting Tips,करे जल्द फॉलो
- शांति से करें डील: सबसे पहले, यह ज़रूरी है कि आप खुद शांत रहें। बच्चे की जिद पर चिल्लाने या गुस्सा करने से स्थिति और खराब हो सकती है। गहरी सांस लें और धैर्य रखें। बच्चा जब भी गुस्सा हो या जिद करे तो उसका जवाब गुस्से से नहीं बल्कि शांत होकर दें।
- बच्चे की बात सुनें: बच्चे को यह महसूस कराएं कि आप उसकी बात सुन रहे हैं। उसकी भावनाओं को समझने की कोशिश करें और उसे अपनी बात कहने दें। छोटी-छोटी बात में बच्चे को न डांटे, वरना बच्चा ज्यादा जिद्दी हो सकता है।
- विकल्प दें: बच्चे को सिर्फ “नहीं” कहने की बजाय, उसे विकल्प दें। उदाहरण के लिए, यदि वह खिलौना चाहता है, तो आप उसे यह कह सकते हैं कि “अभी हम घर जा रहे हैं, लेकिन हम बाद में खिलौने की दुकान पर जा सकते हैं।”
- बच्चे को ज़िम्मेदारी दें: बच्चे को छोटी-छोटी ज़िम्मेदारियां देकर उसे सशक्त महसूस कराएं। इससे उसे अपनी पसंद बनाने और निर्णय लेने में मदद मिलेगी। कई बार बच्चे अनिर्णय की स्थिति में रहने की वजह से भी गुस्सैल होने लगते हैं। मन मुताबिक चीजे न होने पर धीरे-धीरे मायूसी गुस्से में तब्दील होने लगती है।
- नियमों और परिणामों को स्पष्ट करें: बच्चों को पहले से ही बता दें कि क्या स्वीकार्य है और क्या नहीं। यदि वे नियम तोड़ते हैं, तो इसका क्या परिणाम होगा ये बच्चों को साफ-साफ पता होना चाहिए।