मानसून सत्र का तीसरा दिन: कानून व्यवस्था पर आज गरमायेगा सदन, भ्रष्टाचार का मुद्दा ध्यानाकर्षण में गूंजेगा
रायपुर 23 जुलाई 2024। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। आज भी सदन हंगामेदार रहेगा। प्रश्नकाल में जहां कानून व्यवस्था के मुद्द पर सदन गरमायेगा, तो वहीं ध्यानाकर्षण में सुशांत शुक्ला सहकारी सोसायटी में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठायेंगे। वहीं नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत गरीबों के राशन के बंदरबांट का मुद्दा उठायेंगे। वहीं रोहित साहू राजिम बस स्टैंड के अधूरे रहने का मुद्दा उठायेंगे।
प्रश्नकाल में आज गृहमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री सवालों का जवाब देंगे। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर आज कांग्रेस सदन और सड़क दोनों जगहों पर घेराबंदी करेगी। बच्चों की गुमशुदगी, परियोजना अधिकारियों की नियुक्ति, नक्सल इलाकों में पदस्थ पुलिसकर्मियों की पदस्थापना, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, डाक्टरों के खाली पद, स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार, नक्सली घटनाओं में वृद्धि सहित कई मुद्दों को आज कांग्रेस जोर शोर से उठाने वाली है।