ये Indian Bridal Makeup दुल्हनों को बनाएंगे खूबसूरत और दिलकश, हर कोई पूछेगा पार्लर का पता
Indian Bridal Makeup : इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। हर लड़की का सपना होता है कि वो अपनी शादी में सबसे खूबसूरत लगे। यही वो दिन होता है जब वो कपड़ों से लेकर मेकअप तक अपने सभी शौक पूरे करती हैं। आज का ब्राइडल मेकअप काफी ज्यादा एडवांस हो चुका है। पुराने समय में इस्तेमाल होने वाले नियम अब इस जनरेशन वाली ब्राइड्स पर काम नहीं करते हैं। इंडियन ब्राइडल मेकअप खूबसूरती को निखारता है। आज हम आपको ऐसे ही Indian Bridal Makeup के बारे में बताने जा रहे हैं जो दुल्हनों की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे। इससे हर काेई पूछेगा कि दुल्हन ने मेकअप कहां से करवाया।CG- डाक्टरों की नियुक्ति: 9 विशेषज्ञों व 10 मेडिकल अफसरों की नियुक्ति, इस अस्पतालों में डाक्टरों की हुई पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें
ये Indian Bridal Makeup
यह सबसे काफी फेमस है। भारत में लाल और सुनहरा रंग शादियों का प्रतीक माना जाता है। इस लुक में गोल्डन आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर, और डार्क रेड लिपस्टिक का इस्तेमाल किया जाता है। जो लाल लहंगे या साड़ी के साथ परफेक्ट मैच करता है। इस मेकअप दुल्हन इतनी खूबसूरत लगती हैं कि हर कोई उनकी तारीफ करता है।
ये ब्राइडल मेकअप उन दुल्हनों के लिए है जो हाई फाई लुक चाहती हैं। स्मोकी आई मेकअप में ब्लैक और ब्राउन शेड्स का इस्तेमाल किया जाता है जो आंखों को नयापन देता है। इसके साथ न्यूड या हल्के रंग का लिपस्टिक लगाया जाता है जो मेकअप में चार चांद लगाता है। यह ब्राइडल लुक रात की शादी के लिए काफी ज्यादा चलन में है।ये मेकअप उन दुल्हनों के लिए है जिन्हें हल्का और नेचुरल लुक चाहिए हाेता है। न्यूड टोन फाउंडेशन, सटल आईशैडो, लाइट ब्लश और न्यूड लिपस्टिक से ये मेकअप किया जाता है। यह ब्राइडल मेकअप हल्के रंग के लहंगे या गाउन पहनने वाली दुल्हनों के लिए परफेक्ट है।
आजकल पेस्टल शेड्स मेकअप का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। इस मेकअप में हल्के पिंक, लैवेंडर या पीच शेड्स का इस्तेमाल किया जाता है। पेस्टल आईशैडो, सटल हाइलाइटिंग और हल्की ग्लॉसी लिपस्टिक से यह लुक बहुत ही ज्यादा सुंदर लगता है। यह इंडियन ब्राइडल मेकअप उन दुल्हनों के लिए परफेक्ट है जो मॉडर्न और एलिगेंट लुक चाहती हैं।आज कल ज्यादातर दुल्हनें साउथ इंडियन लुक अपना रहीं हैं। इस मेकअप में चमकदार बेस, गहरे रंग की बिंदी, गोल्डन हाइलाइट्स और डार्क लिपस्टिक का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं आंखों को काजल और विंग्ड लाइनर से उभारा जाता है। भारी गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी के साथ यह मेकअप काफी शानदार लगता है।