ये है रायपुर पुलिस: वर्दी में संवेदनशील प्रहरी की भूमिका में दिखी राजधानी पुलिस, चुनाव के दौरान पुलिस ने कराया अपनत्व का अहसास
Raipur Police : रायपुर दक्षिण विधानसभा के लिए मतदान चल रही है। मतदान के बीच पुलिस के संवेदनशील चेहरे की तस्वीरें भी सामने आयी है। एक तरफ जहां SSP खुद चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पोलिंग बूथ में घूम रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ पोलिंग बूथ में तैनात पुलिसकर्मी भी मतदाताओं की सहायता करते दिख रहे हैं।
रायपुर दक्षिण विधानसभा उप – चुनाव में सुरक्षा बल निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव हेतु ड्यूटी रत और साथ साथ मतदाताओं को सहायता कर रहे हैं। एसएसपी स्वयं और उनके निर्देशानुसार वरिष्ठ अधिकारी भ्रमण कर मतदान दौरान व्यवस्था बना रहे हैं। लगभग पांच सौ पुलिस जवान और पांच सीआरपीएफ कंपनियां चुनाव सुरक्षा ड्यूटी में लगी हैं।
कई जगहों पर मतदातों को व्हील चेयर की सहायता पोलिंग बूथ तक पुलिसकर्मी पहुंचाते हुए दिखे।