लोगों के बीच धूम मचा रही LIC की ये खास पॉलिसी, जाने सभी डिटेल्स

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी विभिन्न इनकम वाले लोगों के लिए काफी सारी स्कीम्स चला रही है। एलआईसी की सबसे खास बात ये है कि इसकी स्कीम में निवेश करने पर गारंटीड रिटर्न मिलता है। इसके साथ में ग्राहकों को मार्केट में जोखिम नहीं उठाना पड़ता है यानि कि इसमें आपका सारा पैसा सेफ रहता है।
लोगों के बीच धूम मचा रही LIC की ये खास पॉलिसी, जाने सभी डिटेल्स
एलआईसी की एक खास स्कीम की लोगों के बीच में काफी चर्चा हो रही है। इस स्कीम को एलआईसी ने बीते साल लॉन्च किया था। जिसका नाम जीवन आजाद प्लान है। एलआईसी की ये स्कीम लॉन्चिंग के बाद से ही लोगों के बीच में काफी पॉपुलर है। चलिए इस प्लान के बारे में जानते हैं और मिलने वाले फायदों के बारे में जानते हैं।
एलआईसी ने जीवन आजाद प्लान को जनवरी 2023 में पेश किया था। कंपनी इस स्कीम को इसलिए लाया था कि लोगों को सेफ्टी के साथ सेविंग करके लाभ मिले। ये एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल स्कीम है।
इस स्कीम में ग्राहकों को 15 से 20 साल की अवधि के लिए निवेश करना होगा। इस स्कीम में मिनिमम सम एश्योर्ड 2 लाख रुपये है, तो वहीं एलआईसी की तरफ से इस स्कीम के तहत मैक्जिमम समय इंश्योर्ड 5 लाख रुपये तय किया गया है।
Read more : CG – बैंक मैनेजर के घर चोरी, उधर परिवार के साथ बिहार गया मैनेजर, इधर चोरों ने कर दिया हाथ साफ, अब पुलिस…
अगर किसी ने इस पॉलिसी को खरीदा है या फिर पॉलिसीधारक है, तो उनको पॉलिसी खरीदने समय जो भी रकम कंपनी के जरिए तय की गई होगी। वहीं मैच्योरिटी के समय पूरा पेमेंट एक साथ कर दिया जाएगा।
एलआईसी के कागजों के अनुसार, जिनकी आयु 8 साल या फिर उससे ज्यादा की है। उनके लिए जोखिम को स्वीकार करने की तारीख यानि कि पॉलिसी के जारी होने की तिथि के साथ में शुरु हो जाएगा।
एलआईसी की तरफ से जीवन आजाद प्लान की जानकारी के लिए कागज वेबसाइट पर जारी किया गया है। इन कागजों के अनुसार, जीवन आजाद प्लान का धारक बनने के लिए ग्राहकों की आयु कम से कम 90 दिन हो और मैक्जिमम आयु 50 साल की होनी चाहिए।
लोगों के बीच धूम मचा रही LIC की ये खास पॉलिसी, जाने सभी डिटेल्स
जीवन आजाद प्लान के लिए एलआईसी ने चार प्रीमियम प्लान बनाएं है। जिसमें एक सबसे कम किस्त की रकम 5 हजार रुपये है। इसके बाद तिमाही 15 हजार रुपये है। छमाही के तौर पर 25 हजार रुपये और सालाना 50 हजार रुपये की किस्त रकम है।