Technology

कमाल परफॉर्मेंस के साथ VIVO के इस स्मार्टफोन ने जीता दिल, देखे कीमत और खासियत

अगर आप किसी शानदार स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Vivo X100s एक खास ऑप्शन हो सकता है। इस स्मार्टफोन ने AnTuTu टेस्ट में खुद को साबित किया है। इसके साथ में तेज परफॉर्मेंस के दम पर आईकू, ओप्पो और रेड मैजिक जैसे ब्रांड्स को पीछे छोड़ दिया है।

कमाल परफॉर्मेंस के साथ VIVO के इस स्मार्टफोन ने जीता दिल, देखे कीमत और खासियत

आपको बता दें AnTuTu ने मई के महीने के लिए टॉप परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर हाल ही में रिलीज फोन Vivo X100s है। ये स्मार्टफोन खास आर्टिफिशियस इंटेलीजेंस के साथ मे आता है। जिसमें गूगल का जेमिनी नैनो और मेटा का लल्मा 2 और 3 समेत अलग-अलग एलएलम के लिए सपोर्ट शामिल है।

AnTuTu टेस्ट में पास होने वाले स्मार्टफोन

AnTuTu टेस्ट में पास होने वाले स्मार्टफोन में ओप्पो फाइंड एक्स7 है जिसमें 9300 डाइमेंसिटी है। इसके बाद तीसरे नंबर पर क्वालकॉम कैंप से पहली एंट्री, रेड मैजिक 9 प्रो है, जिसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप है।

इसके बाद छठे नंबर पर एक दिलचस्प एंट्री iQOO Neo 9S Pro है। इसलिए क्यों कि iQOO की नियो सीरीज के स्मार्टफोन खासतौर पर फ्लैगशिप मॉडल होने के बजाय मिड रेंज गेमर्स के लिए होते हैं लेकिन इस डिवाइस में डाइमेंसिटी 9300 प्लस चिप शामिल होने से इसे लिस्ट में जगह मिली है।

इन सभी के बावजूद, अप्रैल का चैंपियन Asus ROG Phone 8 Pro लिस्ट में गायब है। वहीं ध्यान देने वाली बात ये भी है कि इन सभी फोन्स के स्कोर काफी करीब है, इसलिए इस महीने की रैंकिंग बीते महीने से अलग दिख सकती है।

Vivo X100s की कीमत और खासियत

वीवो ने कुछ समय पहले ही Vivo X100s को Vivo X100s Pro के साथ में चीन लॉन्च किया है। चीन में वीवो X100s की शुरुआती कीमत 12GB+256GB वेरिएंट के लिए सीएनवाई 46,100 रुपये है। 16GB+256GB वेरिएंट की कीमत करीब 50,800 रुपये, 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत करीब 54,200 रुपये और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत करीब 60,000 रुपये है।

Read more : एडवांस तरीके से Dhan Ki kheti कर कमाए लाखो का मुनाफा,जाने कैसे

Vivo X100s स्मार्टफोन में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले हैं, जो 120 हर्टज रिफ्रेश रेट और 2800×1260 रिजॉल्यूशन के साथ आता है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 प्लस प्रोफेसर से लैस हैं। स्मार्टफोन ओरिजिनओस 4 पर चलता है। वहीं एंड्रॉयड 14 ओएस पर बेस्ड है। स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है।

कमाल परफॉर्मेंस के साथ VIVO के इस स्मार्टफोन ने जीता दिल, देखे कीमत और खासियत

सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सलर का लेंस है। फोन में 5100 एमएएच बैटरी है,जो कि 100 वॉट वायर्स फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 5G, जीपीएस, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.4, ओटीजी और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Back to top button