शिक्षिका को आ रहे धमकी भरे कॉल: तुरंत हो जाओगी सस्पेंड…प्रधान पाठक व शिक्षिका को आ रहे कॉल, थाने में शिकायत दर्ज
Teacher News: छत्तीसगढ़ में सस्पेंशन का डर दिखाकर शिक्षिका से वसूली का मामला सामने आया है। इस मामले में महिला प्रधान पाठक ने विभागीय अधिकारी और एसएसपी से शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि स्कूल की एक सहायक शिक्षिका की तस्वीर वायरल होने के बाद से ही उन्हें और उनकी सहायक शिक्षिका को ब्लैकमेल किया जा रहा है। प्रधान पाठक लक्ष्मी माल्या ने इस मामले में अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है।
पूरा मामला सीपत क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक शाला बरेली कन्या स्कूल का है। लक्ष्मी माल्या ने अपनी शिकायत में कहा है कि कुछ दिन पहले उनके स्कूल में शिक्षिका का सोते हुए वीडियो सामने आया था।शिक्षिका की तबीयत खराब थी, इसलिए वो लंच के वक्त आराम कर रही थी, लेकिन उसे मीडिया में गलत तरीके प्रस्तुत किया गया। उसी घटना के बाद से लगातार ये फोन कॉल आ रहे हैं।
प्रधान पाठिका ने शिकायत में नंबर भी पुलिस और अधिकारियों को उपलब्ध कराये हैं। वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई के नाम पर धमका कर वसूली के लिए अज्ञात नंबरों से लगातार कॉल आ रहे हैं। शिक्षिका से ₹25000 की मांग की गयी है, नहीं तो सस्पेंशन की धनकी दी गयी है। आरोप है कि खुद को मंत्रालय का अफ़सर बताकर धमकी दी गयी है।
शिकायत के मुताबिक पैसे न देने पर तुरंत सस्पेंड और बर्खास्त करने की धमकी दी गयी है। शिक्षिका ने की सीपत थाना में मामले की शिकायत की है।