CG- सिलेंडर ब्लास्ट में तीन की गयी जान, घर भी पूरी तरह से हुआ क्षतिग्रस्त, पुलिस जांच में जुटी

राजनांदगांव 27 दिसंब 2024। राजनांदगाव से एक बड़ी खबर आ रही है। सिलेंर ब्लास्ट में तीनों लोगों की मौत हो गयी। घटना राजनादगांव के ग्राम भंवरमरा की बतायी जा रही है। घर में एक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिसमें तीन लोगं की जान चली गयी। जानकारी के अनुसार, सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गया, जिससे घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने मलबे से तीन शवों को बरामद किया।
मृतकों में भागवत सिंह, उसकी पत्नी और बच्ची शामिल है। मौके पर एफएसएल की टीम पहुंची हुई है। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची है। जानकारी के मुताबिक एसडीम सहित पुलिस भी मौके पर मौजूद है।
हालांकि सिलेंडर ब्लास्ट के अलावा मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। ग्रामीणों ने बताया कि विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि दूर-दूर तक सुनाई दी। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने बताया कि घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है और आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा है।