CG- हादसे में तीन की गयी जान, एक ही मोपेड पर सवार थे चार लोग, टैंकर ने मारी टक्कर

पेंड्रा 28 फरवरी 2025। एक भीषण हादसे में 3 लोगों की जान चली गयी। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक मोपेड पेट्रोलियम टैकर से जा टकरायी। हादसे में दो ने मौके पर दम तोड़ दिया, तो वही एक महिला की इलाज के दौरान जान चली गयी।

गटना पेंड्रा के पटियाला हाउस के पास घटी। घटना को लेकर लोग आक्रोशित हो गये। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। जानकारी के मुताबिक एक ही मोपेड़ पर सवार होकर चार लोग जा रहे थे।


इस दौरान पटियाला हाउस मेन रोड पर मोपेड़ को टैंकर ने टक्कर मार दी। घटना में दो लोगोंं की मौके पर ही जान चलीगयी, वहीं 1 महिला की इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पटियाला हाउस के पास मेन रोड पर ये हादसा हुआ। एक ही मोपेड में 4 लोग सवार होकर जा रहे थे।

2 युवकों की मौके पर मौत  हो गयी, जबकि 1 महिला की इलाज के दौरान दम तोड़ा। वहीं 1 अन्य महिला गंभीर रूप से घायल होगी।
पेंड्रा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। घटना से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।

Related Articles