ASI सहित तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, शिकायत के बाद SP ने की कार्रवाई, जांच के भी आदेश

Police Suspend : छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के तहत सक्ती की एसपी अंकिता शर्मा ने बड़ा कदम उठाया है। शराब तस्करी के एक मामले में पुलिस कर्मियों द्वारा रिश्वत लेकर आरोपी महिला को छोड़े जाने की शिकायत सामने आने के बाद तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
निलंबित पुलिसकर्मियों में अडभार चौकी में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (ASI) हीरा राम सावरा, प्रधान आरक्षक पुष्पेन्द्र कंवर और आरक्षक दीपक साहू शामिल हैं। इन पर आरोप है कि उन्होंने एक महिला को शराब तस्करी के आरोप में पकड़ा, लेकिन बाद में चौकी में पैसे का लेनदेन कर उसे बिना विधिक कार्रवाई के छोड़ दिया।
एसपी कार्यालय से जारी निलंबन आदेश में स्पष्ट किया गया है कि तीनों पुलिसकर्मियों की इस कार्यवाही से विभाग की छवि को गहरा धक्का पहुंचा है, जो कि अत्यंत गंभीर लापरवाही और कर्तव्यहीनता का प्रतीक है। एसपी अंकिता शर्मा ने कहा है कि भ्रष्टाचार के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के तहत यह कार्रवाई की गई है, और ऐसे किसी भी मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जांच के आदेश जारी
निलंबन के साथ ही इस पूरे मामले की विस्तृत जांच के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। एसपी ने एक वरिष्ठ अधिकारी को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए समयबद्ध रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। यदि जांच में दोष सिद्ध होता है, तो इन पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ आपराधिक कार्यवाही भी हो सकती है।