हेडलाइन

शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक का समय बदला, पहले 3 बजे से होने वाली थी बैठक, कई महत्वपूर्ण फैसलों…

रायपुर 18 जून 2024। शिक्षा विभाग की बैठक अब से कुछ देर पहले ही शुरू हुई है। पहले ये बैठक 3 बजे से होनी थी, लेकिन अलग-अलग कार्यक्रमों की वजह से बैठक का समय टाल दिया गया है। अब ये बैठक 7 बजे से शुरू हुई। शिक्षा विभाग की ये बड़ी समीक्षा बैठक है, जिसमें शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सभी तरह के शिक्षकों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे।ये बैठक शिक्षा मंत्री के निवास कार्यालय मौलश्री विहार में होने वाली है।

वेतन विसंगति से लेकर शिक्षक प्रमोशन, समयमान, अनुकंपा नियुक्ति, लंबित पेंशन, निलंबित कर्मचारियों की बहाली, हड़ताल निपटान, सीधी भर्ती सहित कई अहम मुद्दे शामिल हैं। शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल शिक्षा विभाग के अलावे समग्र शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा मंडल और एससीईआरटी के भी अलग-अलग मुद्दों की समीक्षा करने वाले हैं।

Back to top button