विधानसभा में आज : धान खरीदी में गड़बड़ी व राशन कार्ड का मुद्दा सदन में गूंजेगा, प्रश्नकाल में ये दो मंत्री देंगे जवाब

रायपुर 4 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज महिला बाल विकास मंत्री और खाद्य मंत्री सवालों का जवाब देंगे। प्रश्नकाल में महतारी वंदन योजना और  धान खरीदी में गड़बड़ी का मुद्दा गूंज सकता है । इस दो विषय पर कई सवाल लगाये गये हैं। वहीं राशन कार्ड को लेकर आ रही शिकायतों कोलेकर भी मंत्री दयालदास बघेल को जवाब देना होगा।

वहीं ध्यानाकर्षण में निगम दुर्ग में व्यावसायिक परिसर को आवंटित नहीं करने का मुद्दा गजेंद्र यादव उठायेंगे, वहीं लखेश्वर बळेग कोसारटेड़ा डेम के निर्माण से प्रभावित किसानों के मुददे पर जल संसाधन मंत्री से जवाब मांगेंगे।


वहीं बजट पर आज से सामान्य चर्चा भी शुरू होगी। वहीं अनुसूचित जाति, जनजाति पिछड़े वर्ग के कल्याण संबंधी समिति के 9 सदस्यों का निर्वाचन होगा। वहीं 7 अलग-अलग याचिकाओं की प्रस्तुति भी सदन में होगी।

Related Articles