Aaj ka rashifal : मेष, मिथुन, मीन राशि वालों की खुल सकती है किस्मत…पढ़े आज का दिन कैसा होगा

मेष – 

Telegram Group Follow Now

मेष राशि के जातक आज अपने बिखरे व्यापार को संभालने में लगे रहेगे.

मौसमी बीमारियां भी आपको अपनी चपेट में ले सकती हैं.

आपकी  पार्टनरशिप में किसी काम को करने से नुकसान होने की संभावना है, लेकिन यदि आपस उसमें पूरी लिखा पढी करके आगे बढ़ेंगे, तो बेहतर रहेगा.

आपका कोई विरोधी  आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकता है.

आपको यदि किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य में करें.

वृषभ – 

वृषभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है.

सामाजिक कार्यक्रमों में आप बढ चढ़कर हिस्सा लेंगे.

आप किसी को बिना मांगे कोई सलाह देने से बचे.

संतान किसी खेल प्रतियोगिता में भाग ले सकती है, जिसमें उन्हें जीत अवश्य मिलेगी.

आपको अपनी सेहत के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है, क्योंकि आपके ढील देने के कारण आपकी समस्याएं बढ़ेगी.

मिथुन- 

मिथुन राशि के जातकों के लिए कल का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है.

आपको अपने जीवनसाथी की इच्छाओं का सम्मान करना होगा और किसी बात के लिए आप उनके ऊपर दबाव न डालें.

कार्यक्षेत्र में  आपको मनचाहे परिणाम मिलने से आपके मन में प्रसन्नता रहेगी, लेकिन आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह पूरा हो सकता है.

परिवार में विवाह योग्य जातकों के जीवन में  किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है.

कर्क – 

कर्क राशि के जातकों के लिए कल का दिन आपके लिए कुछ विशेष करने के लिए रहेगा.

सितंबर में इस दिन लगने जा रहा चंद्र ग्रहण....भारत में आएगा नजर!...राशि पर भी पड़ेगा असर

आपको किसी डिसीजन को  बहुत ही सोच विचार कर लेना होगा, नहीं तो परिवारों के किसी सदस्य को आपकी यह बात बुरी लग सकती है.

आपके कामों की गति  तीव्र रहेगी.

आपकी जीवनसाथी से किसी बात को लेकर बहस बाजी हो सकती है.

यदि वह आपसे नाराज हो, तो आपको उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करनी होगी.

आपको एक से अधिक स्रोतों से आय प्राप्त होगी.

सिंह- 

सिंह राशि के जातकों के लिए कल का दिन आपके लिए किसी नए वाहन की खरीदारी के लिए अच्छा रहेगा.

आपको किसी काम को पार्टनरशिप में करने से  बचना होगा.

आपके पिताजी की सेहत में  कुछ गिरावट आ सकती है.

किसी नए घर, मकान, दुकान आदि को खरीदने की  आप योजना बना सकते हैं.

आपको किसी उलझन के कारण  आपको कामों को करने में समस्या आएगी.

आपका कोई पुराना मित्र  आपके घर दावत पर आ सकता है.

कन्या- 

कन्या राशि के जातकों के लिए  कल का दिन  सामान्य रहने वाला है.

आपके मन में किसी बात को लेकर तनाव बना रहेगा, लेकिन आपको उनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है.

व्यवसाय कर रहे लोगों को  कुछ हानि होने की संभावना है, इसलिए वह सोच समझकर अपने कामों में आगे बढ़े.

आपकी तरक्की की राह में यदि कुछ बढ़ाएं आ रही थी, तो वह भी  दूर होगी.

आपको किसी काम के चलते अक्समात यात्रा पर जाना पड़ सकता है.

तुला- 

तुला राशि के जातकों के लिए कल का दिन आपके लिए किसी नए वाहन की खरीदारी के लिए रहेगा.

कोई कानूनी मामला  आपके लिए सिर दर्द बनेगा.

Rain Alert: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ, जानिये मौसम विभाग ने किन जिलों के लिए ऑरेंज व येलो अलर्ट किया जारी

जीवनसाथी के लिए  आप किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत कर सकते हैं.

आपको अपने परिवार में किसी को बिना सोचे समझे सलाह देने से बचना होगा.

आपकी कोई गलती कार्यक्षेत्र में आप अधिकारियों के सामने आ सकती है, जो आपको परेशान करेगी.

आपका कोई सहयोगी  आपसे अपने मन की बात को कह सकता है.

वृश्चिक- 

वृश्चिक राशि के जातको के लिए कल का दिन आपके लिए बाकी कल का दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है.

आप कुछ नये लोगों से मेलजोल बढ़ाएंगे.

आपका बिजनेस में आज योजनाएं चरम पर रहेगी.

आपको अपने किसी सहयोगी से मन की बात को कहने का मौका मिलेगा.

आपका कोई काम यदि लंबे समय से अटक रहा था, तो वह  पूरा हो सकता है.

घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी.

आपको संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा.

धनु- 

धनु राशि के जातकों के लिए कल का दिन आपके लिए अपने विरोधियों से सावधान रहने के लिए रहेगा.

आप झगड़े व झंझटो में पड़े रहने के कारण परेशान रहेंगे.

आपके स्वास्थ्य में  कुछ गिरावट हो सकती है.

आप किसी को धन उधार देने से पहले सोच विचार अवश्य करें.

आपका कोई संतान से संबंधित काम यदि लंबे समय से अटक रहा था, तो वह  पूरा हो सकता है.

आप किसी भविष्य की योजना में भी अच्छा धन लगाएंगे.

मकर- 

मकर राशि के जातकों के लिए कल का दिन कुछ उलझनों भरा रहेगा.

आपको वाहनों का प्रयोग बहुत ही सावधान रहकर करना होगा, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने की संभावना बनती दिख रही है.

CG : कोरबा की तंग गलियों में होगी "चीता स्क्वाॅड" की पैनी नजर, 336 CCTV कैमरे की निगरानी में होगी शहर की सुरक्षा व्यवस्था, उद्योग मंत्री देवांनग ने दिखायी हरी झंडी, SP सिद्धार्थ तिवारी ने कहा....!

आपको कार्यक्षेत्र में कोई परिवर्तन बहुत ही धैर्य रख कर करना होगा.

आपको  अपनी रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती हैं, लेकिन आपके खर्च  बढ़ सकते हैं.

सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को  अपने कामों में ढील नहीं देनी है. 

कुंभ- 

कुंभ राशि के जातकों के लिए कल का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज  से उतार-चढ़ाव भरा रहेगा.

आपके मन में किसी बात को लेकर उत्साह बना रहेगा, लेकिन उसे पूरा होने में कुछ समस्याएं आएंगी और आपके परिवार के किसी सदस्य को यदि आप कोई सलाह देंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे. आप जीवन साथी को कहीं घुमाने लेकर जा सकते हैं.

आपकी सोच कार्य क्षेत्र में  आपको एक नई पहचान दिलाएगा, जिससे आपके बॉस भी प्रसन्न रहेंगे.

मीन– 

मीन राशि के जातकों के लिए  कल का दिन शान शौकत से भरा रहेगा, क्योंकि आपके  कुछ मनचाहे शौक पुरे  होने से आप प्रसन्न रहेंगे और आप  कोई डिसीजन ले सकते हैं, जिनका भविष्य में आपको अच्छा लाभ मिलेगा.

परिवार में  किसी पूजा पाठ आदि का आयोजन हो सकता है.

आपको  किसी वाद विवाद मे चुप रहने की सलाह दी जाती है, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है.

आप अपने कुछ नये  मित्र भी आसानी से बना पाएंगे.

NW News