Aaj ka rashifal: मेष , मीन वालों को मिल सकता है रुका पैसा….पढ़े आपका दिन कैसा होगा

मेष-मिला-जुला फल मिलेगा। दोपहर के बाद आशातीत सफलता मिलेगी। शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। यात्रा में लाभ मिलेगा। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। मन प्रफुल्लित हो जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत हो जाएगा। सब कुछ बहुत अच्‍छा हो जाएगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

Telegram Group Follow Now

 

वृषभ-जीवन में शुभता, रोजी-रोजगार में तरक्‍की, पैतृक संपत्ति में इजाफा, कोई नए व्‍यापार की शुरुआत, कोर्ट कचहरी में विजय के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थ्‍िाति पहले से बेहतर है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। पीली वस्‍तु का दान करें।

 

मिथुन-यात्रा में लाभ हो सकता है। शुभ समाचार मिलेगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। जीवन में तरक्‍की करते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम की स्थिति बहुत अच्‍छी हो गई। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी अच्‍छा समय कहा जाएगा। मां काली की अराधना करते रहें।

 

कर्क-बहुत अच्‍छा समय नहीं कहा जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। शादी तय हो सकती है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से थोड़ा अच्‍छा समय कहा जाएगा लेकिन कुल मिलाकर अभी आपका बहुत अच्‍छा समय नहीं चल रहा है। किसी भी चीज को सोच विचार कर करें। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

 

सिंह-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। नए व्‍यापार की शुरुआत हो सकती है। शादी तय हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति परवान चढ़ रही है। संतान की स्थिति अच्‍छी है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत चल रहा है आपका। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

 

कन्‍या-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। शत्रु भी मित्रवत व्‍यवहार करेंगे। ननिहाल पक्ष से कुछ अच्‍छे समाचार की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है, थोड़ा डिस्‍टर्बिंग हो सकता है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। पीली वस्‍तु का दान करें।

 

तुला-विद्यार्थियों के लिए उत्‍तम समय है। संतान पक्ष और प्रेम पक्ष के लिए समय कुछ शुभ समाचार लेकर आ रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, व्‍यापार निरंतर सुधार की ओर है। प्रेम भी बहुत बढ़िया है। एक अच्‍छा समय कहा जाएगा। चने की दाल गाय को खिलाना और शनिदेव की अराधना करना आपके लिए बहुत शुभ होगा।

 

वृश्चिक-स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार हो चुका है। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी का योग बन रहा है। जीवन में तरक्‍की करते दिख रहे हैं। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। घर में कुछ शुभ संस्‍कार हो सकता है। बड़ा मनोरम सा समय है आपके लिए। प्रेम और व्‍यापार सब अद्भुत चल रहा है। भगवान विष्‍णु की अराधना करें। पीली वस्‍तु पास रखें।

 

धनु-सरकारी तंत्र से पंगा न लें। बच्‍चों से और प्रेम में थोड़ी दूरी हो सकती है लेकिन व्‍यवसायिक स्थिति निरंतर सुधार की ओर अग्रसर है। घोर पराक्रमी बने रहेंगे। आपके द्वारा किया गया पराक्रम आपको सफलता की ओर ले जाएगा। भाइयों, मित्रों सबका साथ होगा। व्‍यापार में चार चांद लगता दिख रहा है। केसर का तिलक लगाएं। पीली वस्‍तु पास रखें।

 

मकर-जीवन तरक्‍की की ओर जा रहा है। आर्थिक मामले सुलझेंगे। लिक्विड फंड में बढ़ोत्‍तरी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम की स्थ‍िति बहुत अच्‍छी हो गई। संतान बहुत करीब आ गई। व्‍यापार में वृद्धि होती दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब बहुत बढ़िया दिख रहा है। पीली वस्‍तु का दान करें।

 

कुंभ-शुभता में वृद्ध‍ि हो रही है। बहुत शुभ समय दिख रहा है। समाज में सराहे जाएंगे। आपका कद बढ़ेगा। सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। जिस चीज की जरूरत होगी उसकी उपलब्‍धता होगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत दिख रहा है। बहुत बढ़िया है। पीली वस्‍तु का दान करें।

 

मीन-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। मन चिंतित और खिन्‍न रहेगा। खर्च की अधिकता को लेकर परेशान रहेंगे। संतान और प्रेम में थोड़ी दूरी रहेगी लेकिन शुभता बनी रहेगी। व्‍यापार आपका ठीक-ठाक चलेगा। भगवान शिव की अराधना करें। पीली वस्‍तु पास रखें।

NW News