Aaj ka rashifal : मेष, कन्या, कुंभ राशि वालों को आज रहना होगा थोड़ा सावधान …पढ़े आपका दिन कैसा होगा

मेष (Aries)
आज आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ी खराब रहेगी. जहां से भी आपको धन मिलना था. वहां से भी धन मिलने की संभावना कम है. व्यापार में प्रतिस्पर्धा के कारण अपेक्षित आय नहीं होगी. पिता से मांगने पर भी धन नहीं मिलेगा. नौकरी में आपको धन लाभ के पद से हटा दिया जाएगा. जिससे आए तो कम होगी. परिवार में खर्च अधिक होगा. भोग विलास में सभी परिजनों की रुचि अधिक रहेगी. जिससे भोग विलास की वस्तुओं पर अत्यधिक धन खर्च होगा.
आज गणेश जी की आराधना करें. सात प्रकार का अनाज पक्षियों को खिलाएं.

वृषभ (Taurus)
आज आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. व्यापार में आए अच्छी होगी. किसी साथी से धन एवं उपहार प्राप्त होंगे. राजनीति में धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. किसी ऐसे कार्य के संपन्न होने के योग बनेगी. जिसका आपको लंबे समय से इंतजार था. परिवार में सुख सुविधा की वस्तुओं पर अत्यधिक धन खर्च करने से पहले अपनी आय एवं व्यय में आकलन अवश्य करें. संतान पक्ष से कुछ आर्थिक मदद मिलने के योग है.

उपाय :- आज हनुमान जी को केसर के साथ घिसा लाल चंदन लगाएं.

मिथुन (Gemini)
आज योजना पूर्ति से लाभ होगा. पूर्व से लाभ होगा. अधूरी योजना पूर्ति में सहयोग मिलेगा. भूमि, भवन ,वाहन आदि कीमती वस्तु का लेनदेन होगा. आज आपकी कुछ योजना बनती बिगड़ती रहेगी. व्यापार में आय बढ़ाने के प्रयास सफल होंगे. राजनीति में कोई लाभ का पद प्राप्त होगा. किसी अभिन्न मित्र से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. जिससे आपको धन लाभ होगा.

उपाय :- आप खादिर, आक, पीपल , वृक्ष लगाए और उन्हें पोषित करें.

तहसीलदार संघ के अध्यक्ष पर गिरी गाज, मंत्री पर पैसे लेकर ट्रांसफर करने के आरोप मामले में सस्पेंड

कर्क (Cancer)
आर्थिक लेनदेन में अधिक सावधानी रखें. अधिक धन खर्च हो सकता है. अपनी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर पूंजी निवेश के संबंध में अंतिम निर्णय ले. संपत्ति संबंधी विवाद में न पड़ें. क्रय विक्रय के समय विशेष सावधानी बरतें. जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय न ले. आर्थिक रूप से अचानक के लाभ होने के योग बनेंगे. इष्ट मित्रों के सहयोग से कोई रुका हुआ कार्य बनेगा. व्यापार में आय की अपेक्षा व्यय अधिक होगा.

उपाय :- शिवजी पर जल चढ़ाएं. शिव जी का अभिषेक करें.

सिंह (Leo)
आज आर्थिक क्षेत्र में उतार-चढ़ाव वाली स्थिति रहेगी. आर्थिक पक्ष को सुदृढ़ करने के लिए योजना बद्ध रूप से कार्य करने की आवश्यकता रहेगी. नवीन संपत्ति के संबंध में भाग दौड़ करनी पड़ेगी. व्यापार में नए सहयोगी लाभकारी सिद्ध होंगे. जमा पूंजी धन में वृद्धि होगी. प्रेम संबंधों में धन एवं उपहार प्राप्त होने के योग हैं. आप आय और व्यय में संतुलन बिठाएं .

उपाय :- आज बहन, बुआ, मौसी से आशीर्वाद प्राप्त करें.

कन्या (Virgo)
आज धन लाभ के योग बनेंगे. किसी व्यापारिक सहयोगी के कारण धन लाभ होगा. धन संबंधी समस्या का समाधान होगा. उद्योग धंधे में सुधार होगा. किसी नए प्रोजेक्ट पर कार्य करेंगे. राजनीति में व्यर्थ धन व्यय करने से बचें. अन्यथा आपके गृहस्थ जीवन में तनाव उत्पन्न हो सकता है. प्रेम संबंधों में धन एवं उपहार का आदान-प्रदान होगा. ऋण लेने की योजना सफल होगी. परिवार में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होगा. भोग विलास की वस्तुओं पर अत्यधिक धन खर्च होगा.

उपाय :- माता दुर्गा की पूजा करें. हलवे और चने का भोग लगाएं.

...अब स्कूली बच्चे शिकायत लेकर नहीं आ सकेंगे कलेक्टर व DEO कार्यालय, सभी प्रधान पाठक व प्राचार्यों को जारी हुआ कड़ा पत्र, नहीं तो होगी कार्रवाई

तुला (Libra)
आज आर्थिक मामलों में सोच समझकर निर्णय ले. जल्दबाजी में पूंजी निवेश न करें. संपत्ति संबंधी कार्य के लिए भाग दौड़ करनी पड़ेगी. कार्य बनने की कुछ संभावना हो सकती है. व्यापार में सरकारी बाधा आने से आमदनी बाधित हो जायेगी. भूमि, भवन, वाहन आदि के लिए धन लाभ होने की योग है. नौकरी में उच्चाधिकारी से अपेक्षित सहयोग न मिलने से धन लाभ में कमी आएगी. भोग विलास की वस्तुओं पर अत्यधिक धन खर्च होगा.

उपाय :- आज घर में बनी पहली रोटी गाय को खिलाएं. गणेश जी के मंत्र का पाठ करें.

वृश्चिक (Scorpio)
आज व्यापार में आय अच्छी होगी. पैतृक धन संपत्ति के संबंध में पारिवारिक सदस्यों के साथ वार्ता हो सकती है. आर्थिक क्षेत्र में आ रही बाधाएं कम होगी. आय के नवीन स्रोत तलाशने का प्रयास करें. आर्थिक मामलों में पहले से चली आ रही है समस्याएं कम होगी. नवीन संपत्ति खरीदने की योजना बनेगी. इस संबंध में इष्ट मित्रों के सहयोग से सहयोग प्राप्त होगा. प्रेम संबंधों में धन एवं उपहार का आदान-प्रदान होगा. किसी मांगलिक कार्यक्रम पर अधिक धन खर्च करने से बचें.

उपाय :- बृहस्पति यंत्र की हल्दी से पांच बार पूजा करें.

धनु (Sagittarius)
आज व्यापार में आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे. नई योजनाओं पर कार्य करना लाभकारी होगा. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. काफी समय से रुका हुआ कार्य पूरा होगा. प्रेम संबंध में वस्त्र प्राप्त होंगे. शेयर ,लॉटरी से लाभ होगा. भूमि संबंधी कार्य से धन लाभ होगा.

उपाय :- सूर्य भगवान को प्रतिदिन जल चढ़ाएं.

VIDEO कलेक्टर की पूजा: जानिये कलेक्टर की फोटो पर क्यों जलाने लगे लोग अगरबत्ती-दीया, प्रदर्शनकारियों का ये अंदाज देख, तो....

मकर (Capricorn)
आज आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. पैतृक धन संपत्ति मिलने के योग है. व्यापार में अपनी सूझबूझ एवं कार्य अनुभव के अनुसार ही धन प्राप्त करेंगे. प्रेम प्रसंग में धन एवं उपहार प्राप्त होंगे. उद्योग धंधे के विस्तार पर अत्यधिक धन व्यय होगा. संतान की उच्च शिक्षा हेतु जमा पूरी निकाल कर खर्ची करनी पड़ सकती है. धन संबंधी समस्या का समाधान होगा. नौकरी में उच्च अधिकारी से निकटता का लाभ मिलेगा.

उपाय :- आज माता बगलामुखी की पूजा आराधना करें.

कुंभ (Aquarius)
आज व्यापार में कठिन परिश्रम भविष्य में लाभ देगा. चल अचल संपत्ति का लाभ मिलेगा. बैंक बैलेंस में वृद्धि होगी. चल रहे समन्वयक कार्य में सजगता बरतें. लाभ होगा. व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे. आर्थिक पक्ष सुधरेगा. किसी कीमती वास्तु के खरीदने के योग हैं. जीवन साथी से धन प्राप्त होगा. राजनीति में लाभ का पद प्राप्त होगा. आध्यात्मिक कार्य में उपयोग में होने वाली वस्तुओं को खरीदने अथवा बचने के कार्य करने वाले लोगों को धन लाभ होगा.

उपाय :- आज किसी से धोखा जालसाजी न करें.

मीन (Pisces)
आज व्यापार में अच्छी आय होगी. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने के योग हैं. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. प्रेम प्रसंग में धन एवं वस्त्र प्राप्त होंगे. नौकरी में अच्छा अधिकारी से निकटता का लाभ मिलेगा. किसी व्यापारिक योजना के सफल होने के योग है. जमा पूंजी धन में वृद्धि होगी.

उपाय :- बकुल का वृक्ष लगाए और पोषित करें.

NW News