AAJ KA RASHIFAL : कर्क ,कन्या वालों को मिलेगी खुशखबरी….पढ़े आपका दिन कैसा होगा
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है. आपको किसी वाद विवाद की स्थिति में दूर रहना होगा. किसी काम के चलते आपको अक्समात यात्रा पर जाना पड़ सकता है. आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है. आपके जीवन साथी के लिए आप कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं. आपको अपने सहयोगियों से मन की बात को कहने का मौका मिलेगा.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन भागदौड भरा रहने वाला है. आपको कामों को लेकर भाग दौड़ अधिक रहेगी. आपका काम करने में मन भी कम लगेगा. आपको अपने सहयोगियों से कोई बात सोच समझकर को बोलनी होगी. किसी पुराने मित्र से मिलकर आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. आपको अपने स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को नजरअंदाज करने से बचना होगा, नहीं तो वह बढ़ सकती है. आपको अपने परिवार में लोगों की बातो पर पूरा ध्यान देना होगा.
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है. आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है. आपकी वाणी व व्यवहार पर आपको संयम रखने की आवश्यकता है. आपकी किसी गलती को लेकर कार्य क्षेत्र में अधिकारियों से आपको डाटं खानी पड़ सकती है. आप अपने घर के कामो पर पूरा ध्यान दें. किसी काम के चलते आपको यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन कोई निर्णय सोच विचार कर लेने के लिए रहेगा. आपकी तरक्की की राह में आ रही बढ़ाएं दूर होंगी. आपको अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है. वाहनों के प्रयोग आपको सावधान रहना होगा. जीवनसाथी से यदि कुछ खटपट चल रही थी, तो वह भी बातचीत के जरिए दूर होगी. माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन खर्चा भरा रहने वाला है. आपके खर्च बढ़ने से आपका मन परेशान रहेगा, लेकिन आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर व्यय करना बेहतर रहेगा, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें कल कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है. आप अपनी संतान के करियर को लेकर कोई अच्छा इन्वेस्टमेंट प्लान ले सकते हैं. आप किसी की बातों में आकर लड़ाई झगड़े में ना पड़े और अपनी पारिवारिक समस्याओं को मिल बैठकर दूर करने की कोशिश करें.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन शांतिपूर्ण रहने वाला है. आपके मन में किसी बात को लेकर चिंता बनी रहेगी. व्यापार में आपको चटपुट लाभ की योजनाओं पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है. आपको किसी जोखिम भरे काम को करने से बचना होगा. आपकी अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी. आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहना होगा. आपको किसी काम के चलते अक्समात यात्रा पर जाना पड़ सकता है.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है. आपका किसी मकान, दुकान आदि की खरीदारी का सपना पूरा होगा, क्योंकि यदि आप कोई लोन अप्लाई करेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा. आपके भाई आपसे यदि किसी बात को लेकर नाराज चल रहे थे, तो आप उन्हें भी मानने की पूरी कोशिश करेंगे. आपका बिजनेस पहले से गो करेगा, जो आपको खुशी देगा. आपको सरकारी टेंडर आपको मिल सकता है.
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आपको अपने कार्य क्षेत्र में लोगों से काम निकलवाने के लिए अपनी वाणी मे मधुरता बनाए रखनी होगी. सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा. आपकी तरक्की की राह में आ रही बढ़ाएं दूर होंगी. माता-पिता आपको यदि कोई सलाह दे, तो आप उस पर अमल अवश्य करें. विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान देना होगा.
धनु राशि
धनु राशि के जातकों को थोड़ा सावधानी बरतनी की आवश्यकता है. आप वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करें. आपको अपनी वाणी व व्यवहार पर संयम रखना होगा, नहीं तो उसमें कोई गड़बड़ी हो सकती है. घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी. आप अपने माताजी से किसी पारिवारिक समस्या को लेकर बातचीत कर सकते हैं. ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति से यदि आपसे धन उधार लेंगे, तो वह भी आपको मिल सकता है.
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन सुखमय रहने वाला है. आपको किसी सदस्य के रिटायरमेंट होने से परिवार में मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. आपकी किसी बात पर कल जीवन साथी नाराज हो सकती है. यदि ऐसा हो, तो आपको उन्हे मानने की पूरी कोशिश करनी चाहिए. किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर आपको खुशी होगी. आपके सहयोगी कामों में आपका पूरा साथ देंगे.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा. आपके सहयोगी कामों में आपका पूरा साथ देंगे. आपको किसी काम के चलते अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है. पार्टनरशिप में यदि आपकी कोई डील फाइनल की थी, तो उसमें आपको अच्छा लाभ मिलेगा. आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी, जो आपके लिए अच्छी रहेगी.
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन कुछ समस्याओं भरा रहने वाला है. आपको अपने स्वास्थ्य में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगे, जिससे आपका मन भी परेशान रहेगा. आपको किसी पारिवारिक सदस्य के व्यवहार को लेकर समस्या हो सकती है. आपका कोई नया काम करने के लिए सोच विचार कर सकते हैं. बिजनेस में आपको अपने सहयोगियों से मन की बात को कहने का मौका मिलेगा. आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधा दूर होंगी.