Aaj Ka Rashifal: सोमवार को इन चार राशियों का दिन रहेगा शानदार, वृषभ, मकर वालों को हो सकती है परेशानी

मेष (Aries)
आज कारागार में बंद लोग कारागार से मुक्त होंगे. नौकरी करने वाले लोगों को लोगों की परेशानियां बढ़ सकती हैं. अनचाहे स्थान पर स्थानांतरण हो सकता है. व्यवसाय में लगे लोगों को नए व्यापार में पूंजी निवेश करने से परहेज करना अच्छा रहेगा. अन्यथा हानि हो सकती है. सगे संबंधियों के द्वारा सहयोग प्राप्त होगा. समाज में नए लोगों से जान पहचान बढ़ेगी. राजनीतिक क्षेत्र में लोगों को कोई महत्वपूर्ण पद मिल सकता है. नौकरी में उच्च अधिकारियों से निकटता का लाभ मिलेगा. सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों को उनके साहस एवं पराक्रम के लिए सराहना प्राप्त होगी. विद्यार्थी वर्ग विद्या अध्ययन संबंधी कार्यों में व्यस्त रहेंगे. मजदूर वर्ग को रोजगार की तलाश में इधर से उधर भटकना पड़ सकता है. कार्य क्षेत्र में वर्चस्व स्थापित होगा.
वृषभ (Taurus)
आज करत क्षेत्र में पहले से चली आ रही समस्याएं हल होगी. लेकिन साथी नई समस्याएं भी उभर सकती है. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने से लाभ के योग बनेंगे. संयम पूर्वक विपरीत परिस्थितियों का सामना करें. दूसरे लोगों का अपने जीवन में अनावश्यक हस्तक्षेप न होने दें. राजनीति में लोगों को नई सहयोगियों से बड़ी मदद मिलेगी. आपका राजनीतिक कद बढ़ सकता है. सत्ता शासन से जुड़े लोगों को नवीन दायित्व प्राप्त होंगे. कला, अभिनय, खेल,विज्ञान , लेखन आदि के कार्य में संलग्न लोगों को कोई महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगेगी. आपकी कोई मनोकामना पूरी होगी. विद्यार्थी वर्ग को अध्ययन संबंधी बाधाओं से मुक्ति मिलेगी. मजदूर वर्ग रोजगार की तलाश में इधर से उधर भटक सकता है. कोर्ट कचहरी के मामलों में किसी अनजान व्यक्ति पर अत्यधिक भरोसा ना करें. समस्या बढ़ सकती है.
मिथुन (Gemini)
आज किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा दूर होगी. कार्य क्षेत्र में अत्यधिक व्यस्तता रहेगी. राजनीति में उच्च पद मिलने के योग हैं. व्यापार में अपनी लगन एवं सूझबूझ से अच्छा कार्य एवं उन्नति के होने के योग हैं. नौकरी में पदोन्नति के साथ मनचाहे स्थान पर तैनाती मिल सकती है. उद्योग जगत से जुड़े लोगों को कोई बेहद शुभ समाचार मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग की अध्ययन में अभिरुचि रहेगी. कोर्ट कचहरी के मामले में कोई मित्र बेहद सहयोगी सिद्ध होगा. भूमि के क्रय विक्रय संबंधी कार्य में लोगों को व्यर्थ बाधा एवं विलंब का सामना करना पड़ेगा. किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को बॉस से घनिष्ठता का लाभ मिलेगा. सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी करेंगे.
कर्क (Cancer)
आज आपको किसी जोखिमपूर्ण कार्य को करने में सफलता प्राप्त होगी. व्यापार में नए अनुबंध होंगे. भवन निर्माण के कार्य में लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. राजनीति में आपको किसी महत्वपूर्ण अभियान का नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त होगा. नौकरी में पदोन्नति होने का शुभ समाचार मिलेगा. कार्य क्षेत्र में किसी अधूरे कार्य के संपन्न होने से आपके मनोबल में वृद्धि होगी. सामाजिक कार्य में व्यस्तता अधिक रहेगी. लंबी दूरी या विदेश यात्रा के योग बनेंगे. विद्यार्थी वर्ग की अध्ययन में अभिरुचि रहेगी. कोर्ट कचहरी के मामले में निर्णय आपके पक्ष में आने के योग होंगे. खेलकूद प्रतियोगिता में कड़ा संघर्ष करना पड़ेगा. बेरोजगार लोगों को रोजगार प्राप्त होगा. किसी सरकारी योजना में सहभागी बनने का अवसर प्राप्त होगा.
सिंह (Leo)
आज कोई अधूरा कार्य पूरा हो सकता है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने से आपके प्रभाव में वृद्धि होगी. कार्य क्षेत्र में नए सहयोगियों से अपेक्षित सहयोग मिलने से मन को सुकून मिलेगा. व्यापार में किसी अनजान व्यक्ति पर अत्यधिक भरोसा न करें. अन्यथा हानि हो सकती है. रोजगार की तलाश में लगे लोगों को रोजगार से संबंधित शुभ समाचार मिलेगा. परिवार में किसी बाहरी व्यक्ति के हस्तक्षेप के कारण परिजनों के मध्य तनाव उत्पन्न हो सकता है. मान प्रतिष्ठा का ध्यान रखते हुए अपनी सामाजिक दायित्वों का भली भांति निर्वाह करें. विद्यार्थियों को अध्ययन के क्षेत्र में बाधाओं का सामना करना पड़ेगा. शत्रु पक्ष की ओर से कोई बड़े परेशानी आदि होने की संभावना है.
कन्या (Virgo)
आज कार्य क्षेत्र में किसी अधीनस्थ के साथ कारण वाद विवाद हो सकता है. अपने वाणी एवं क्रोध पर नियंत्रण रखें. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग हैं. शासन सत्ता आदि में बैठे लोगों को किसी महत्वपूर्ण योजना का दायित्व मिल सकता है. राजनीतिक क्षेत्र में लोगों को उच्च पदस्थ व्यक्ति से मार्गदर्शन एवं सानिध्य प्राप्त होगा. आपकी घनिष्ठता बढ़ेगी. व्यापार में समयबद्ध तरीके से कार्य करें. किसी के बहकावे में न आए. नए अनुबंध होंगे. कचहरी के मामले में कोई मित्र विशेष सहयोगी सिद्ध होगा. सामाजिक कार्यों में आपकी सक्रिय भूमिका रहेगी. परीक्षा प्रतियोगिता में आ रही बाधा दूर होगी. संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिलेगा. नवीन उद्योग अथवा व्यापार शुरू करने की योजना गुप्त रूप से आगे बढ़ाएं. विरोधियों अथवा शत्रुओं को पता न चलने दे. परिवार में कोई सुखद घटना घट सकती है.
तुला (Libra)
आज दिन की शुरुआत किसी शुभ समाचार के साथ होगी. नवीन उद्योग धंधे को लेकर अधिक व्यस्तता रहेगी. शासन सत्ता में बैठे व्यक्ति से निकटता बढ़ेगी. व्यापार में आई बाधा दूर होगी. किसी पुराने कोर्ट कचहरी के मुकदमे से छुटकारा मिलेगा. सामाजिक कार्य में अपनी सच्ची लगन एवं ईमानदारी से लोगों को प्रभावित करने में सफल होंगे. आयात निर्यात वैसे सेवा से जुड़े लोगों को चानक पड़ी सफलता हाथ लग सकती है. मजदूर पर रोजगार के साथ सम्मान प्राप्त होगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को नौकर चाकर वाहन आदि का सुख मिल सकता है. कारागार में बंद लोगों को कारागार से मुक्ति मिलेगी. विद्यार्थी वर्ग की अध्ययन में अभिरुचि रहेगी.
वृश्चिक (Scorpio)
आज आपकी कोई पुरानी इच्छा पूर्ण होगी. अपने व्यापार पर ध्यान दें. अथवा व्यापार में गतिरोध आने से मन खिन्न हो सकता है. विद्यार्थी वर्ग अध्ययन संबंधी समस्याओं से परेशान हो सकता है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी तलाश रहे लोगों को नौकरी से संबंधित से समाचार मिलेगा. व्यापार में उतार चढाव रहेगा. निर्माण संबंधी कार्य की बाधा किसी वरिष्ठ परिजन की सहयोग से दूर होगी. राजनीति में आपके कुशल नेतृत्व की चारों ओर सराहना होगी. मजदूर वर्ग को रोजगार मिलेगा. भूमि, भवन, वाहन आदि के क्रय विक्रय में लगे लोगों को अचानक बड़ी सफलता मिल सकती है. सुरक्षा में लगे लोगों को साहस एवं पराक्रम देखकर दुश्मन के छक्के छूट जाएंगे. विरोधियों एवं शत्रु से सावधान रहें. विद्यार्थी वर्ग को शुभ समाचार मिलेगा.
धनु (Sagittarius)
आज कार्यक्षेत्र में अपनी कटु वाणी, क्रोध पर संयम रखें. राजनीति में आपको किसी महत्वपूर्ण अभियान की कमान मिल सकती है. व्यापार में अपनी सूझबूझ से विस्तार करने में सफल होंगे. किसी सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने घर से दूर जाना पड़ सकता है. नौकरी में पदोन्नति के साथ नौकर चाकर का सुख बढ़ेगा. विद्यार्थी वर्ग अध्याय में व्यस्त रहेगा. कला,विज्ञान,अभिनय, खेल जगत से जुड़े लोगों को सफलता प्राप्त अथवा सम्मान मिलेगा. जिससे चारों तरफ आपकी ही चर्चा होगी. सुरक्षा के कार्य में लगे लोगों को अपने साहस एवं पराक्रम के बल पर महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. आज मनपसंद भोजन प्राप्त होगा.
मकर (Capricorn)
आज दिन की शुरुआत किसी शुभ समाचार के साथ होगी. महत्वपूर्ण कार्यों के संबंध में भाग दौड़ करने की आवश्यकता रहेगी. मित्रों के साथ मिलकर कार्य करना लाभदायक होगा. अपने बुद्धि विवेक से निर्णय लें. किसी के बहकावे में ना आए. लघु यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. गीत, संगीत,नृत्य, कला में रुचि बढ़ सकती है. संपत्ति को लेकर कोर्ट कचहरी में चल रहा विवाद सुलझ सकता है. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग के लिए समय संघर्ष युक्त रहेगा. अध्ययन के प्रति मन में अरुचि बन सकती है. इधर-उधर की बातों से मन को विचलित न होने दे. पढ़ाई में मन लगाने का पूरा प्रयास करें. धार्मिक कार्य में मन लगेगा. ईश्वर के प्रति विश्वास बढ़ेगा
कुंभ (Aquarius)
आज किसी महत्वपूर्ण कार्य की सफल होने से आपके मनोबल में वृद्धि होगी. अपनी बुद्धि विवेक से सोच समझकर कोई बड़ा कदम उठाने का निर्णय लें. मित्रों के साथ व्यवहार सहयोगात्मक कम रहेगा. संयम बनाए रखें. क्रोध पर नियंत्रण रखें. किसी को कटु वचन न कहें. ऐसा करने पर आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. सभी के साथ प्रेम पूर्वक व्यवहार करें. भाई बहनों के साथ तालमेल बनाकर रखें. एवं पराक्रम में कमी न आने दे. कोई भी काम जल्दबाजी में न करें. विद्यार्थियों का अध्ययन में मन लगेगा. नई स्पूर्ति जागेगी. कोर्ट कचहरी के मामलों में सोच समझकर निर्णय ले. राजनीति में आपका कद एवं पद बढ़ेगा. नौकरी में पदोन्नति होगी.
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए संघर्ष युक्त रहेगा. महत्वपूर्ण कार्य में विभिन्न बाधाएं आएगी. समस्याओं को अधिक समय तक न बढ़ने दें. उनका शीघ्र समाधान करने का प्रयास करें. जब तक कार्य पूर्ण न हो जाए तब तक उसका खुलासा न करें. कार्य क्षेत्र में संघर्ष बढ़ सकता है. समझदारी पूर्वक कार्य करें. व्यवसाय कर रहे लोगों को धीमी गति से लाभ होने के योग बनेंगे. कार्य क्षेत्र में सहयोगियों के साथ मतभेद आदि बढ़ सकते है. क्रोध पर नियंत्रण रखें. वाहन ,भूमि, भवन आदि के क्रय विक्रय में लगे लोगों को इस दिशा में सोच विचार कर कार्य करना होगा. अन्यथा हानि हो सकती है.