Aaj ka rashifal : इन राशि वाले लगों का आज का दिन रहेगा शुभ…जानिए आपका दिन कैसा रहेगा
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन मंगलमय रहने वाला है. कारोबार कर रहे लोगों को कोई बड़ा टेंडर मिल सकता है. आपको अपने पिताजी के सहयोग से पारिवारिक बिजनेस में भी अच्छी सफलता मिलेगी. भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा. ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है, लेकिन आप किसी अजनबी की बातों में ना आए. कार्यक्षेत्र में भी यदि कोई लड़ाई झगड़ा होगा, तो आपके बांस आपके पक्ष में ही फैसला लेंगे. आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेने की आवश्यकता है.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन खर्चो भरा रहने वाला है. आपका किसी अपरिचित से मनमुटाव होने की संभावना है. जीवनसाथी की सेहत को लेकर आपको टेंशन रहेगी. आप किसी बेफिजुल के खर्चे में पढ़ सकते हैं. आपकी बेफिजूल के खर्चे की आदत के कारण परिवार के सदस्यों से भी आपकी खटपट हो सकती है. विद्यार्थी किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जिसमें उन्हें जीत मिलने की संभावना है. आप अपने घर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं, जिसमें परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा. आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन आनंदमय रहने वाला है. पारिवारिक जीवन में आपको तालमेल बनाकर चलने की आवश्यकता है. वैवाहिक जीवन में प्रेम व स्नेहा बना रहेगा. आप जीवनसाथी को कहीं घूमाने फिराने लेकर जा सकते हैं. आपकी कोई वस्तु आपको प्राप्त हो सकती है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई अच्छा अवसर हाथ लगेगा. अविवाहित जातकों के लिए कोई बेहतर प्रस्ताव आ सकता है. आपको किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा, नहीं तो आपका बेवजह का लड़ाई झगड़ा हो सकता है. आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा.
कर्क राशि
कर्क राशि के जो जातक राजनीति में कार्यरत है, उन्हें अपनी वाणी व व्यवहार पर संयम रखने की आवश्यकता है. आपकी कोई पुरानी समस्या फिर से उभर सकती है, जो आपको परेशानी देगी. कार्य क्षेत्र में आपको मन मुताबिक लाभ मिलेगा. आप धार्मिक कामों पर भी अच्छा खासा धन खर्च करेंगे. पारिवारिक समस्याओं को आप मिल बैठकर दूर करें, तो आपके लिए बेहतर रहने वाला है. आपके किसी करीबी से आपका मनमुटाव हो सकता है. पारिवारिक समस्याओं को लेकर आप अपने परिवार के सदस्यों से बातचीत कर सकते हैं. आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. यदि आपका धन कहीं फंसा हुआ था, तो उसके भी आपको मिलने की पूरी संभावना है. परिवार के सदस्यों के साथ आप मिलकर कुछ पारिवारिक समस्याओं को लेकर बातचीत करेंगे. आप अपने भविष्य को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं. आपको किसी पैतृक संपत्ति की प्राप्ति होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. कार्य क्षेत्र में आपकी बॉस से किसी बात को लेकर खटपट हो सकती है. आपकी संतान को किसी नये कोर्स में दाखिला मिल सकता है.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन किसी नयी भूमि वाहन आदि की खरीदारी करने लिए अच्छा रहेगा. आपकी कोई डील लंबे समय से अटकी हुई थी, तो वह भी फाइनल हो सकती है. आपके किसी बिजनेस को करने के प्रयास सफल रहेंगे. आप अपने नये घर के लिए कुछ नयी वस्तुओं की खरीदारी करेंगे. आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे. बिजनेस में आपको अच्छी सफलता मिलती दिख रही है. आपके जीवनसाथी आपके कामों में आपका पूरा साथ देंगे.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. किसी धार्मिक आयोजन में आप पर हिस्सा लेंगे. आपको किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा. संतान की खुशी के लिए आप किसी नये वाहन को लेकर आ सकते हैं. आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं, जिन्हें आप अपनी चतुर बुद्धि से आसानी से मात दे सकेंगे. आप अपने घर की साज-सज्जा पर पूरा ध्यान देंगे. आपको अपने धन और समय दोनों को व्यर्थ करने से बचना होगा. आप किसी से कोई वादा कर सकते हैं.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों को कुछ उतार-चढ़ाव रहेंगे. आपको कारोबार से अच्छी इनकम हो सकती है. यदि आपको कोई लंबे समय से समस्या चली आ रही थी, तो उससे भी आपको काफी हद तक छुटकारा मिलेगा. आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं. दोस्तों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे. सरकारी क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को अच्छा लाभ मिलता दिख रहा है. आपको किसी उधार के लेनदेन से दूर रहने की आवश्यकता है. आपका कोई सहयोग आपके कामों में आपका पूरा साथ देगा.
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी. आप बिजनेस में प्रलोभन में आकर कोई फैसला न ले, नहीं तो इससे कोई नुकसान हो सकता है. आपको कोई नहीं उपलब्धि मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. आपके ऊपर जिम्मेदारी अधिक रहेगी, जो आपको परेशानी देगी. जीवनसाथी की आपसे यदि कुछ खटपट चल रही थी, तो वह भी बातचीत के जरिए दूर होगी. आपको अपनी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा.
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन का अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलने के लिए रहेगा. किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा. आपके खर्च बढ़ने से आपको थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है. आपकी इनकम भी बढेगी, लेकिन खर्च ज्यादा होने से आपको बेवजह टेंशन रहेगी. आप अपने जीवनसाथी की जरूरतो हो पर भी अच्छा खासा धन खर्च करेंगे. बिजनेस में आप कोई बदलाव कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छा रहेगा. भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा. राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी नये पद की प्राप्ति होगी.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन इन्कम के सोर्सो को बढ़ाने वाला रहेगा। आपकी आय के स्त्रोतो में वृद्धि होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. आपको अकस्मात लाभ मिलने की संभावना है और आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है. माता-पिता की सेवा के लिए भी आप कुछ समय निकालेंगे. आपकी संतान को नौकरी के लिए घर से दूर जाना पड़ सकता है. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई में चल रही समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. आप यदि किसी स्कॉलरशिप से संबंधित एग्जाम को देंगे, तो उसमें भी आपको सफलता मिलेगी.
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन सुखमय रहने वाला है. नौकरी में कार्यरत लोगों को अच्छा प्रमोशन मिलने की संभावना है और आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. आपको अहंकार भरी बातें करने से बचना होगा, नहीं तो वह आपके परिवार के सदस्यों के साथ आपका बेवजह का लड़ाई झगड़ा कर सकते हैं. पारिवारिक संपत्ति की प्राप्ति होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. आपको अपने पिताजी से किसी मन की बाद को करने का मौका मिलेगा और आपको अपने आसपास रह रहे लोगों पर थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है.