देश

जारी हो गए पेट्रोल-डीजल के आज के दाम, क्‍या घटा क्‍या बढ़ा?घर बैठे चेक कर सकते हैं दाम

पेट्रोल और डीजल कीमतें आम आदमी पर सीधा असर डालती हैं, इसलिए इनकी कीमतों पर सभी की नजर रहती है. 22 जून की सुबह-सुबह एक बार फिर से तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की नई कीमतों को अपडेट कर दिया है. आज भी इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बता दें कि ये कीमतें हर शहर में अलग-अलग होती है, क्योंकि इनपर टैक्स लगाया जाता है. आइए जानते हैं देश के महानगरों और कुछ चुनिंदा शहरों में पेट्रोल-डीजल का क्या दाम है.

जारी हो गए पेट्रोल-डीजल के आज के दाम, क्‍या घटा क्‍या बढ़ा?घर बैठे चेक कर सकते हैं दाम

ये है तमाम शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 94.72 87.62
मुंबई 104.21 92.15
कोलकाता 103.94 90.76
चेन्नई 100.75 92.32
बेंगलुरु 99.84 85.93
लखनऊ 94.65 87.76
नोएडा 94.83 87.96
गुरुग्राम 95.19 88.05
चंडीगढ़ 94.24 82.40
पटना 105.18 92.04

OMCs जारी करती हैं दाम

बता दें कि देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. हालांकि, 22 मई 2022 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नहीं बदला गया है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनी अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. घर बैठे भी आप तेल के भाव को चेक कर सकते हैं.

Read more : जुलाई में छुट्टियों की भरमार, 12 दिन नहीं खुलेंगे बैंक

मार्च में हुई थी कटौती

बता दें कि 15 मार्च को पेट्रोल और डीजल के दाम सस्ते किए थे. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई थी. ये कटौती लोकसभा चुनावों को ध्‍यान में रखते हुए की गई थी. तब से अब तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

जारी हो गए पेट्रोल-डीजल के आज के दाम, क्‍या घटा क्‍या बढ़ा?घर बैठे चेक कर सकते हैं दाम

घर बैठे चेक कर सकते हैं दाम

आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पता कर सकते हैं. इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा. अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.

Back to top button