Top 10 Multibagger Stocks:: जानिए कैसे करोड़पति बन गए इनवेस्टर्स…

Top 10 Multibagger Stocks: शेयर बाजार में आज यानी 26 दिसंबर को तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 78.21 (0.10%) से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ 78,551.08 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में भी  34.70 (0.15%) से ज्यादा अंकों की तेजी है. यह 23,762.35 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.

Top 10 Multibagger Stocks

Top 10 Multibagger Stocks:
Top 10 Multibagger Stocks:

शेयर बाजार की दुनिया में कोई नहीं जानता कि कब एक धमाकेदार शेयर्स किसी निवेशक की किस्मत बदल दे. साल 2024 में कई ऐसे धमाकेदार शेयर्स रहे हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को 1000 प्रतिशत तक का मुनाफा दिया है.

आज हम ऐसे 10 धमाकेदार शेयर्स खोज कर लाए हैं, जिन्होंने साल 2024 में निवेशक को भारी मुनाफा दिया है. इनमें से कुछ स्टॉक ने 65000 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है.

श्री अधिकारी ब्रदर्स शेयर

श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क ने कैलेंडर वर्ष 2024 में 65 हजार 115 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 1 जनवरी 2024 को श्री अधिकारी ब्रदर्स के शेयर की कीमत 2.90 रुपए थी. आज 26 दिसंबर 2024 को शेयर की कीमत 1 हजार 814 रुपए है.

आयुष फूड एंड हर्ब्स शेयर

आयुष फूड एंड हर्ब्स के शेयर ने निवेशकों को साल 2024 में 4 हजार 155 प्रतिशत  का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 1 जनवरी 2024 को शेयर की कीमत 5.3 रुपए थी. 26 दिसंबर 2024 को यह 203 रुपए पर है.

मार्सन्स शेयर

मार्सन्स शेयर ने साल 2024 में इनवेस्टर्स को 2 हजार 579 प्रतिशत का मुनाफा दिया है.

बिट्स शेयर

साल 2024 में बिट्स बीएसई लिस्टेड स्टॉक ने अपने निवेशकों को 1 हजार 997 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

वैंटेज नॉलेज एकेडमी शेयर

अगला पेनी स्टॉक वैंटेज नॉलेज एकेडमी का है, जिसने अपने निवेशकों को वर्ष 2024 में कुल 1 हजार 910 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

ऐस एंजिटेक शेयर

ऐस एंजिटेक के शेयरों में वर्ष 2024 के दौरान 1 हजार 893 प्रतिशत  की बंपर उछाल देखी गई है.

हेल्दी लाइफ एग्रीटेक शेयर

वर्ष 2024 के दौरान, पेनी स्टॉक हेल्दी लाइफ एग्रीटेक ने निवेशकों को कुल 1 हजार 661 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

आशिका क्रेडिट कैपिटल शेयर (Top 10 Multibagger Stocks)

आशिका क्रेडिट कैपिटल शेयर ने कैलेंडर वर्ष 2024 के दौरान लगभग 1 हजार 618 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

व्यूनो इंफ्राटेक शेयर

पिछले एक साल में, व्यूनो इंफ्राटेक शेयर ने निवेशकों को 1 हजार 598 प्रतिशत  का रिटर्न दिया है.

आईटीकॉन्स ई-सॉल्यूशंस शेयर (Top 10 Multibagger Stocks)

अगला पेनी स्टॉक आईटीकॉन्स ई-सॉल्यूशंस है. वर्ष 2024 के दौरान यह शेयर 1 हजार 567 प्रतिशत चढ़ा है.

Related Articles