Automobile

Toyota इनोवा हाईक्रॉस की बिक्री 50 हजार के पार, कीमत इतने लाख से शुरू

Innova Hycross Sales: दिसंबर 2022 में डेब्यू के बाद से टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली हाइब्रिड कारों में से एक बनी हुई है. एमपीवी के कंफर्ट, प्रीमियम फीचर्स, एफिशिएंसी और बेहतर हैंडलिंग के साथ-साथ इसके एसयूवी जैसे स्टांस ने लोगों के बीच इसे पॉपुलर करने में मदद की है. लॉन्च के बाद से लगभग 13 महीनों में ही इसकी 50,000 यूनिट्स बिक गई हैं.

Toyota Innova Hycross लाइनअप में आठ वेरिएंट- GX 7STR, GX 8STR, VX 7STR हाइब्रिड, VX 8STR हाइब्रिड, VX (O) 7STR हाइब्रिड, VX (O) 8STR हाइब्रिड, ZX हाइब्रिड और ZX (O) हाइब्रिड आते हैं. इसके बेस वेरिएंट GX 7STR की कीमत 19.77 लाख रुपये है. वहीं, टॉप वेरिएंट ZX (O) हाइब्रिड की कीमत 30.68 लालख रुपये तक जाती है. यह सभी एक्स शोरूम कीमतें हैं

Toyota इनोवा हाईक्रॉस की बिक्री 50 हजार के पार, कीमत इतने लाख से शुरू

Read more: Paytm Payments Bank पर लगीं पाबंदियां,जानिए क्या सुरक्षित है आपका पैसा

इनोवा हाइक्रॉस के 7-सीटर वर्जन की मिड रो में दो कैप्टन सीटें हैं, जो सेगमेंट-फर्स्ट ओटोमन फंक्शन के साथ आती हैं. दूसरी ओर 8-सीटर मॉडल के सेकंड और थर्ड, दोनों रो में बेंच सीटें मिलती हैं, जिसमें सभी यात्रियों के लिए तीन-पॉइंट सीट बेल्ट दी गई है.

मोनोकॉक चेसिस और टोयोटा के टीएनजीए-सी प्लेटफॉर्म पर बनी टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पेट्रोल और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. नॉन-हाइब्रिड वेरिएंट में 2.0L, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ CVT गियरबॉक्स मिलता है, जो 172bhp और 205Nm आउटपुट देता है.

Toyota इनोवा हाईक्रॉस की बिक्री 50 हजार के पार, कीमत इतने लाख से शुरू

Read more: अनुपमा ने किंजल और तोषू को दी धमकी,क्या अनुज उठाएगा बड़ा कदम

वहीं, दूसरी ओर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन में टोयोटा का 2.0L पेट्रोल एटकिंसन साइकिल इंजन मिलता है, जो 184bhp का क्वाइंड पावर जनरेट करता है, जिसे ई-ड्राइव ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. दोनों इंजन ऑप्शन केवल फ्रंट-व्हील ड्राइव (FWD) सिस्टम के साथ आते हैं. इसका हाइब्रिड वर्जन 23.24kmpl और नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन वेरिएंट 16.13kmpl का माइलेज ऑफर कर सकता है.

 

 

Back to top button