मनोरंजन

प्रभास की न्यू फिल्म कल्कि 2898 एडी का ट्रेलर रिलीज जिसमे भैरवा-अश्वत्थामा को देख हो जाएंगे रोंगटे खड़े

प्रभास की न्यू फिल्म कल्कि 2898 एडी का ट्रेलर रिलीज

प्रभास की न्यू फिल्म कल्कि 2898 एडी का ट्रेलर रिलीज जिसमे भैरवा-अश्वत्थामा को देख हो जाएंगे रोंगटे खड़े नाग अश्विन द्वारा निर्देशित कल्कि 2898एडी ने बीते कई दिनों से पोस्टर्स के जरिए फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ाई हुई है. लेकिन अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें प्रभास और अमिताभ बच्चन की बड़ी जंग देखने को मिली है!

प्रभास की न्यू फिल्म कल्कि 2898 एडी का ट्रेलर रिलीज जिसमे भैरवा-अश्वत्थामा को देख हो जाएंगे रोंगटे खड़े

Read Also: TATAकी बिक्री कम करने आई न्यू Maruti Suzuki Celerio,जिसके एडवांस फीचर्स मचा रहे तबाही

वहीं एआई कारों औऱ 3डी इफेक्ट ने फैंस के एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर यूजर्स का रिएक्शन देखने को मिल रहा है. वहीं मीम्स और फिल्म के सीन के जरिए इंटरनेट यूजर्स मूवी को रिलीज से पहले ही ब्लॉकबस्टर बताते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रभास से लेकर दीपिका पादुकोण की तारीफ करते हुए  कल्कि 2898एडी की रिलीज के लिए एक्साइटमेंट दिखाया है!

प्रभास की न्यू फिल्म कल्कि 2898 एडी का ट्रेलर रिलीज जिसमे भैरवा-अश्वत्थामा को देख हो जाएंगे रोंगटे खड़े

ट्रेलर की बात करें तो शुरुआत एक डायस्टोपियन दुनिया के काशी शहर से होती है, जिसे  दुनिया का आखिरी शहर कहा जाता है. दूर-दूर से असहाय लोग पानी, खाना और आश्रय की तलाश में शहर तक पहुंचने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. शहर पर एक राजा (सास्वत चटर्जी द्वारा अभिनीत) का शासन है, जिसकी नजर एक गर्भवती महिला (दीपिका पादुकोण) पर है.

रोमांचक है फिल्म का ट्रेलर

अश्वत्थामा का किरदार निभाने वाले अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण से कहते हैं कि वह अपने गर्भ में एक देवता को ले जा रही हैं. राजा उस गर्भवती महिला को कैसे पकड़ पाएगा, जो उसके शत्रु को गर्भ में ले जा रही है? प्रभास को ​भैरव के रोल में दिखाया गया है, जो तैनात किया गया है और गर्व से कहता है कि वह कभी कोई लड़ाई नहीं हारता. क्या भैरव अपनी बात रखेंगे? या वह अश्वत्थामा का चुनौती के रूप में सामना करेंगे? जवाब – युद्ध की शुरूआत देखने को मिलती है.!

प्रभास की न्यू फिल्म कल्कि 2898 एडी का ट्रेलर रिलीज जिसमे भैरवा-अश्वत्थामा को देख हो जाएंगे रोंगटे खड़े

27 जून को होगी रिलीज

फिल्म की बात करें तो 27 जून को रिलीज होने के लिए तैयार इस मूवी में प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के अलावा कमल हासन और दिशा पाटनी भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं. मूवी का ट्रेलर देखने के बाद एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ब्लॉकबस्टर वाइब्स. दूसरे यूजर ने प्रभास के डायलॉग को दोहराते हुए लिखा, मैं ने कभी कोई जंग नहीं हारी. तीसरे यूजर ने लिखा, विजुअल और मेकिंग फायर है!

Back to top button