BEO का तबादला: राज्य सरकार ने बीईओ को हटाने का दिया आदेश, इन्हें दी गयी जिम्मेदारी, जानिये वजह

Highcourt News: हाईकोर्ट के कड़े रूख के बाद अब शिक्षा विभाग के अधिकारी सकते में आ गये हैं। राज्य सरकार ने एक और बीईओ को पद से हटा दिया है। दरअसल हाईकोर्ट ने निर्देश जारी किया है कि व्याख्याता को बीईओ नहीं बनाया जा सकता। इस आदेश के बाद अब व्याख्याता से बीईओ बने अधिकारियों को हटाकर शालाओं में भेजा जा रहा है।

व्याख्याता लक्ष्मण कुमार शर्मा को एक आदेश कें तहत जशपुर का बीईओ बनाया गया था, अब राज्य सरकार ने उन्हें हटाकर एबीईओ को बीईओ का चार्ज दिया गाय है। जशपुर की एबीईओ कल्पना टोप्पो को जशपुर का बीईओ बनाया गया है। वहीं लक्ष्मण शर्मा को शासकीय हाईस्कूल तिलडेगा पत्थलगांव बनाया गया है।

 

तातापानी महोत्सव: मुख्यमंत्री बोले, छत्तीसगढ़ ही एक ऐसा राज्य, जहां भांजे को माना जाता है भगवान का स्वरूप, 300 बेटियों के हाथ हुए पीले, मुख्यमंत्री ने नवदम्पतियों को दिया आशीर्वाद

Related Articles