CG-कर्ज से परेशान युवक ने खाया जहर, हालत गंभीर; साहूकार पर दबाव बनाने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

रायगढ़, 31 मई 2025। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां कर्ज के दबाव और लगातार तकादे से मानसिक रूप से परेशान एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। गंभीर हालत में उसे पहले मेडिकल कॉलेज अस्पताल और फिर रायपुर रेफर किया गया है।

पीड़ित युवक ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने बताया कि वह भारी ब्याज दर पर लिया गया कर्ज और उसे चुकाने के लिए बनाए जा रहे दबाव से मानसिक रूप से टूट चुका है। उसने कहा कि पैसों की तंगी और लगातार हो रहे उत्पीड़न ने उसे इस हद तक पहुंचा दिया कि उसने जहर खाने जैसा कदम उठा लिया।

20 प्रतिशत ब्याज पर लिया था कर्ज

मिली जानकारी के अनुसार, युवक ने अरुण मिश्रा नामक साहूकार से 20 प्रतिशत ब्याज दर पर कर्ज लिया था। समय पर रकम चुकता न होने पर अरुण मिश्रा ने उस पर काफी दबाव बनाना शुरू कर दिया।

मामले की गंभीरता उस वक्त और बढ़ गई जब रात के समय पीड़ित के परिवार में विवाद हुआ, जिसके चलते उसके परिजन डरकर घर छोड़कर रिश्तेदारों के यहां चले गए। इसी बीच साहूकार ने पीड़ित के घर में ताला लगा दिया, जिससे मानसिक रूप से आहत होकर युवक ने जहर का सेवन कर लिया।

साहूकार ने बताया संपत्ति विवाद का मामला

दूसरी ओर, आरोपी अरुण मिश्रा का कहना है कि उसने 22 लाख रुपये में पीड़ित का मकान खरीदा था और सभी कानूनी कागजों की लिखा-पढ़ी भी की थी। लेकिन बाद में पीड़ित ने मकान को किसी अन्य को अधिक कीमत पर बेचने की कोशिश की और अपने पैसे वापस देने की बात कही। उसने दावा किया कि उसने केवल अपनी रकम वापस मांगी, न कि किसी प्रकार का धमकाया।

शिक्षक बांटेंगे चावल: शिक्षकों की लगायी गयी चावल वितरण कार्य में ड्यूटी, तीन महीने के चावल वितरण में ड्यूटी का कथित आदेश हो रहा वायरल, शिक्षक संघ ने पूछा, क्या यही...

पुलिस ने दोनों पक्षों का बयान लिया, दो हिरासत में

घटना की सूचना मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित का बयान दर्ज किया। पुलिस ने अरुण मिश्रा और उसके एक साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले में धारा 306 और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।पुलिस का कहना है कि यह मामला प्रथम दृष्टया मानसिक उत्पीड़न और कर्ज वसूली के दबाव से जुड़ा है, लेकिन पूरी सच्चाई दस्तावेजों और पूछताछ के बाद ही सामने आएगी।

Related Articles