ढेबर पर दो और केस: एक ही दिन में दो अलग अलग थानों में दर्ज हुआ मामला

रायपुर 29 मई 2024। ढेबर परिवार की इन दिनों मुश्किलें बढ़ी हुई है। घोटाले में फंसे अनवर ढेबर के खिलाफ और दो शिकायत दर्ज हुई है।ढेबर परिवार के दो सदस्यों पर रायपुर के दो थानों में मामला दर्ज किया गया है। इनमें से एक मामला लड़की के साइबर स्टॉकिंग का है, जिसमे सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज की है। दूसरा मामला पुरानी बस्ती थाने में भूमि संबंधी दस्तावेज चोरी का है।

दोनो ही मामले पिता पुत्र पर हैं। रायपुर की पुरानी बस्ती थाने में इमरान नामक व्यक्ति ने अनवर ढेबर, शोएब ढेबर, निखिल खत्री अन्य पर चोरी और तोड़फोड़ का मामला दर्ज किया है, तो वही सिविल लाइन थाना में अनवर ढेबर, शोएब ढेबर और अन्य के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने और प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है। बता दे की ढेबर परिवार पहले ही जग्गी हत्याकांड, शराब घोटाले,मनी लांड्रिंग के मामलों में आरोपी है। कुछ जेल में भी हैं।ईडी, ईओडब्लू इन मामलों की जांच कर रही है।

दरअसल, राजधानी के पुरानीबस्ती थाना में अनवर ढेबर एवं उसके अन्य साथियों के खिलाफ चोरी समेत कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही सिविल लाइन थाना में अनवर ढेबर, पुत्र शोएब ढेबर समेत अज्ञात वकील के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

दरअसल, पुरानी बस्ती थाना में शराब कारोबारी अनवर ढेबर उसके साथी पापा भाई, सोहेल खान समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर की गई है। अनवर ढेबर के ही कारोबार में मैनेजर के पदस्त मुंबई निवासी इमरान ने FIR कराई है। इमरान ने आरोप लगाया है, कि अनवर ढेबर और उसके अन्य साथियों ने उसके फ्लैट में घुसकर 20 हजार रुपए नगदी रकम समेत कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और सोने-चाँदी के जेवरातों को चोरी कर लिया है। साथ ही फ्लैट में घुसकर पूरे घर में तोड़फोड़ की गई है।

21 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद: कवर्धा कांड पर कांग्रेस ने लगाये गृहमंत्री पर आरोप, बोली, लोहारीडीह की घटना कानून व्यवस्था की बड़ी विफलता
NW News