जहरीले सर्प काटने से दो सगी बहनों की मौत,घर में जमीन पर सो रही थी तभी… गांव में छाया मातम….

जांजगीर चांपा 24 जुलाई 2024।छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में जहरीले सर्प काटने से दो सगी बहनों की मौत गई, इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गई तो वहीं परिजनों का रो, रोकर हाल बेहाल है..

Telegram Group Follow Now

 

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भैसो के आश्रित गांव डूमरपाली की बीते रात की बताई जा रही है, जहां दोनों बहनें अनन्य जांगड़े 19 वर्ष और दीप्ति जांगड़े 16 वर्ष खाना खाने के बाद जमीन में सो रही थी,उसी दौरान जहरीले सर्प बेलियाकरार ने उन्हें काट लिया।

 

बताया जा रहा है कि सर्पदंश के बाद दोनों बहनों को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था,जहां एक बहन की मौत हो गई… जबकि दूसरी बहन को बिलासपुर रेफर किया गया था, जहां उन्होंने ने भी ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

आंखों के नीचे काले घेरे से है परेशान...बस करे ये उपाए...कुछ दिन में हो जायेंगे गायब
NW News