डीए व एरियर्स की मांग को लेकर 9 सितंबर की हड़ताल का मुख्य सचिव को ऑल्टीमेटम
रायपुर 27 सितंबर 2024। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा ने राज्य के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को केंद्र के समान 1 जनवरी 2024 से देय चार प्रतिशत महंगाई भत्ता/ महंगाई राहत की मांग को लेकर 9 सितंबर को राजधानी रायपुर सहित समस्त जिला मुख्यालय में एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन एवं रैली करने का ऑल्टीमेटम छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव को संयुक्त मोर्चा की ओर से कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला,मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपूत,संरक्षक तीरथलाल सेन,लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष संजय सिंह,स्वास्थय कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष आलोक मिश्रा,अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष करण सिंह अटेरिया ने संयुक्त रूप से दिया। प्रांतीय प्रवक्ता संजय तिवारी ने बताया कि संयुक्त मोर्चा के घटक संगठनों की 25 अगस्त को रायपुर की बैठक में निर्णय लिया गया था की प्रदेश के समस्त कर्मचारी,अधिकारी एवं शिक्षक आगामी 9 सितंबर को एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर मंत्रालय,संचालनालय सहित प्रदेश के समस्त कार्यालय ,चिकित्सालय एवं विद्यालय को बंद रखेंगे।