शिक्षकों की मांगों को लेकर मुखर होगा संयुक्त शिक्षक संघ, खरसिया में संघ की बैठक में रणनीति बनकर तैयार
Teacher news: शिक्षक हित के विभिन्न मुद्दों को लेकर शनिवार 30 नवंबर को छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ विकासखंड खरसिया की बैठक हुई। संघ के उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला के मार्गदर्शन में एवं विकासखंड अध्यक्ष दीनबंधु जायसवाल की अध्यक्षता में मदनपुर खरसिया में हुई इस बैठक में कई फैसले लिये गये।
बैठक में शिक्षक एलबी संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर वेतन विसंगति दूर करने, क्रमोंन्नति, पदोन्नति, पुरानी पेंशन प्रदान करने के मांग को लेकर प्रदेश स्तर पर प्रयास तेज करने का निर्णय लिया गया। जिसके लिए जिला एवं प्रदेश स्तर पर रचनात्मक कार्यक्रम करने की बात कहीं गई। जिसके तहत जिला स्तर पर प्रस्तावित कार्यक्रम में पूर्ण सहभागिता का सर्वानुमति से निर्णय लिया गया। वही विकास खंड स्तर में भी रचनात्मक कार्यक्रम कराए जाने पर सहमति बनी।
शिक्षक एलबी संवर्ग से संबंधित विभिन्न समस्या व्याख्याता, प्राचार्य की पदोन्नति, अवकाश स्वीकृत, सेवा पुस्तिका का संधारण एवं सत्यापन, परीक्षा अनुमति आदि के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों से शीघ्र मिलने और ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया।
आज के विकासखंड स्तरीय बैठक में संघ के विकासखंड अध्यक्ष दीनबंधु जायसवाल, उपाध्यक्ष लकेश्वर राठौर, श्याम जायसवाल, अशोक राठौर, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष किरण शर्मा, सचिव टेकराम राठौर, महासचिव पुष्पेंद्र बनाफर, महामंत्री खुलेश्वर वैष्णव, संतोष सारथी, संगठन मंत्री छातराम पटेल, सहित खगेश्वर साहू, पद्मिनी डनसेना, खीरसागर राठिया, सुखराम बघेल, कुंजबिहारी डनसेना, सावित्री कुर्रे, चंपावती खड़िया आदि संघ के पदाधिकारी व शिक्षक शामिल रहे।