वंदे भारत भटकी अपना रास्ता ! …रेलवे ने दी सफाई…सामने आई सच्चाई

 

मुंबई 27  दिसंबर 2024 मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से गोवा के मडगांव रेलवे स्टेशन जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भटक गई थी. जी हां, आपने सही पकड़ा ट्रेन अपने निर्धारित रूट से भटककर दूसरे रूट पर चली गई. जिसके कारण ट्रेन के संचालन में 90 मिनट की देरी हुई है. लेकिन अब सवाल ये है कि ट्रेन के लोको पायलट को रास्ता और ट्रैक कौन बताता है. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.

गोवा जाने वाली ट्रेन भटकी
जानकारी के मुताबिक मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से गोवा के मडगांव रेलवे स्टेशन तक जाने वाली ट्रेन तकनीकी खराबी के कारण दूसरे रूट पर चली गई थी. दरअसल वंदे भारत ट्रेन अपनी निर्धारित रूट पर मडगांव जा रही थी, लेकिन महाराष्ट्र के ठाणे जिले के दीवा स्टेशन पर तकनीकी खराबी के कारण वह दूसरे रास्ते पर चली गई थी. वहीं दूसरे रास्ते से वापस आने में ट्रेन को गोवा की यात्रा में 90 मिनट की देरी हुई है.

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक इस ट्रेन को कोंकण जाने वाली ट्रेनों के लिए निर्धारित मार्ग दिवा-पनवेल रूट पर जाना था. लेकिन रूट पर गड़बड़ी होने की वजह से इस ट्रेन को सुबह छह बजकर 10 मिनट पर दिवा स्टेशन से आगे कल्याण की ओर डायवर्ट कर दिया गया था. मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला के मुताबिक यह गड़बड़ी सिग्नल की खामी की वजह से सामने आई है. दरअसल दिवा जंक्शन पर डाउन फास्ट लाइन और पांचवीं लाइन के बीच बिंदु संख्या 103 पर सिग्नलिंग और दूरसंचार प्रणाली में कोई तकनीकी गड़बड़ी हुई थी.

इसकी वजह से मध्य रेलवे के मुंबई की लोकल ट्रेन की सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुईं. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक ट्रेन को सुबह छह बजकर 10 मिनट से पौने सात बजे तक लगभग 35 मिनट के लिए दिवा जंक्शन पर रोका गया था.

Related Articles