Vastu Tips : घर में लड़ाई-झगड़ा और परेशानियां? इन वास्तु उपायों से मिलेगी सुख-शांति और धन

Vastu Tips : अगर आपके घर में अचानक से परेशानियां बढ़ गई हैं, धन टिक नहीं रहा, परिवार में लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं या कोई न कोई बीमार ही रहता है, तो इसका कारण नेगेटिव एनर्जी हो सकता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो, तो सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है। लेकिन गलतियों की वजह से घर में नकारात्मक ऊर्जा आ जाती है, जो दुर्भाग्य और परेशानी लाती है। अगर आप भी अपने घर से इस नेगेटिव एनर्जी को हटाकर सकारात्मक ऊर्जा लाना चाहते हैं, तो ये वास्तु उपाय आपकी मदद कर सकते हैं।
Vastu Tips : घर में लड़ाई-झगड़ा और परेशानियां?

1. घर के दक्षिण-पश्चिम में रखें पीतल का कलश
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के दक्षिण-पश्चिम कोना (नेरित्य कोण) स्थिरता और समृद्धि का केंद्र होता है।
इस स्थान पर पीतल का कलश रखने से घर में स्थायी सुख-शांति बनी रहती है।
पूजा घर में चांदी या पीतल के लोटे में गंगाजल भरकर रखने से घर पवित्र बना रहता है।
घर में झाड़ीदार या कांटेदार पौधे लगाने से बचें, इससे नेगेटिव एनर्जी बढ़ती है।
2. ईशान कोण में चावल से भरा चांदी का कलश
घर का उत्तर-पूर्वी कोना (ईशान कोण) देवताओं का स्थान माना जाता है।
इस दिशा में चांदी के कलश में चावल भरकर रखने से घर में धन की वृद्धि होती है।
ब्रह्म स्थान (घर का मध्य भाग) में हंस का चित्र लगाने से नेगेटिव एनर्जी दूर रहती है और शांति बनी रहती है।
3. घर में टूटा हुआ शीशा और भारी चीजें न रखें
अगर घर के उत्तर दिशा में भारी चीजें रखी गई हैं या गंदगी फैली हुई है, तो यह धन हानि और मानसिक तनाव का कारण बन सकता है।
टूटा हुआ शीशा घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, इसे तुरंत हटा देना चाहिए।
उत्तर दिशा को हमेशा साफ-सुथरा रखें और हल्के रंग का इस्तेमाल करें, इससे पॉजिटिव एनर्जी बढ़ेगी।
4. लक्ष्मी जी का ऐसा चित्र लगाएं जो धन की वर्षा कर रहा हो
घर के अग्नि कोण (दक्षिण-पूर्व) में लक्ष्मी जी का चित्र लगाएं, जिसमें वे सोने के सिक्के गिरा रही हों।
वायव्य कोण (उत्तर-पश्चिम) में हरी इलायची और लौंग रखने से घर में बरकत बनी रहती है और झगड़े कम होते हैं।