Chhava की रिलीज से पहले घृष्णेश्वर मंदिर में Vicky Kaushal ने की पूजा-अर्चना

विक्की कौशल की मच अवेटेड मूवी Chhava बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में एक्टर रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना के साथ नजर आएंगे। फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Chhava की रिलीज से पहले घृष्णेश्वर मंदिर में Vicky Kaushal ने की पूजा-अर्चना

Chhava
Chhava

मंदिर में पूजा-अर्चना करते नजर आए विक्की कौशल

अब आगामी फिल्म के पैन-इंडिया टूर की शुरुआत करने से पहले विक्की कौशल महाराष्ट्र के श्री घृष्णेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने और आशीर्वाद लेने पहुंचे। मंदिर में उन्हें शिव जी की पूजा और आरती करते देखा गया।  विक्की पायजामा और शॉल पहने हुए शिव की आराधना करने में लगे हुए हैं। विक्की के साथ उनकी टीम भी मंदिर में मौजूद थी।


Chhava
Chhava

फैंस ने जाहिर की खुशी

एक्टर को इस तरह पूजा करते देख उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं। एक यूजर ने लिखा,”हर हर घृष्णेश्वर हर हर महादेव।” वहीं कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में दिल वाला इमोजी बनाकर रिएक्ट किया।

क्या है छावा की कहानी?

छावा एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। विक्की कौशल ने फिल्म में महान मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। फिल्म की कहानी मराठा और मुगल्स की कहानी को दर्शाएगी। मराठा सभी के लिए स्वतंत्रता और सुरक्षा की दृष्टि से स्वराज स्थापित करने का प्रयास करते हैं, तो वहीं मुगल साम्राज्य दृढ़ता से खड़ा है और अपने प्रभुत्व के खिलाफ किसी भी विद्रोह को कुचलने की कसम खाता है।

फिल्म का दूसरा गाना हुआ रिलीज

इसी के साथ फिल्म का दूसरा गाना ‘आया रे तूफान’ रिलीज कर दिया गया है। गाने को एआर रहमान और वैशाली सामंत ने अपनी आवाज से सजाया है। इरशाद कामिल ने इसके बोल लिखे हैं। ‘छावा’ का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर कर रहे हैं जबकि दिनेश विजान फिल्म के निर्माता हैं। इससे पहले छावा का पहला गाना जाने तू गाना रिलीज हुआ था। यह एक रोमांटिक गाना है जिसमें विक्की और रश्मिका के बीच खूबसूरत केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

Related Articles