हेडलाइन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय बस्तर दौरे पर, सुकमा पर होगी सौगातों की बारिश, देखिये मुख्यमंत्री के बस्तर दौरे का कार्यक्रम

रायपुर, 25 जून 2023। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 25 जून को बस्तर जिले के संभागीय मुख्यालय जगदलपुर के सिरहासार भवन में आयोजित ‘बस्तर गोंचा महापर्व 2023’ में शामिल होंगे। गौरतलब है कि 360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज द्वारा रियासतकालीन परम्परा का निर्वहन करते हुए हर वर्ष अनवरत् 616 वर्षों से बस्तर गोंचा महापर्व का आयोजन करते आ रहा है। इस वर्ष भी यह महापर्व 04 जून से 28 जून 2023 तक आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री बघेल इस महापर्व में भगवान श्री श्री जगन्नाथ जी के छप्पन भोग के शुभ अवसर पर सम्मिलित होंगे।

इस वर्ष 04 जून को देवस्नान पूर्णिमा (चंदन जात्रा) पूजा विधान के साथ बस्तर गोंचा महापर्व 2023 शुरू हुआ। भगवान श्री श्री जगन्नाथ जी अनसर काल की समाप्ति के साथ 19 जून को नेत्रोत्सव पूजा विधान उपरांत 20 जून को पारम्परिक बस्तर के तोप (तुपकी) के गर्जना के साथ श्रीगोंचा रथयात्रा पूजा विधान के साथ भगवान श्री जगन्नाथ, माता सुभद्रा व स्वामी के 22 विग्रहों को तीन रथों पर रथारूढ़ कर परिक्रमा उपरांत जनकपुरी (गुणिचा मण्डप) में विराजित किया गया। जहां समाज द्वारा विविध धार्मिक, सांस्कृतिक अनुष्ठान (कार्यक्रमों) किए जा रहे हैं।

गोंचा महापर्व के दौरान प्रत्येक दिवस संध्या 7.30 बजे भगवान की महाआरती उपरांत भजन-कीर्तन के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय एवं राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति की जा रही है। गोंचा महापर्व को मेला का स्वरूप प्रदान करने के लिए इस वर्ष भी पर्व के दौरान 8 दुकानें स्थापित की गई हैं, जहां पूजा सामग्री, सामाजिक धार्मिक वस्तुओं के साथ-साथ भगवान श्री जगन्नाथ को प्रिय भोग प्रसाद भी श्रद्धालुओं के लिये उपलब्ध कराया जा रहा है।

शताब्दियों से रियासतकालीन परम्परानुसार भगवान श्री जगन्नाथ को अमनिया अर्थात् सात्विक शुद्ध भोग का अर्पण 360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज के 14 क्षेत्रीय समितियों में विभक्त 108 से अधिक ग्रामों में निवासरत् समाज के परिवारों द्वारा 21 जून से 27 जून तक प्रतिदिन भोग लगाने के पश्चात् श्रद्धालुओं को वितरित किया जा रहा है। नवीन रथ निर्माण टेम्पल कमेटी जगदलपुर के माध्यम से कराया गया है। इस वर्ष विद्युत साज-सज्जा के साथ भव्य स्वरूप में रथ संचालन करने की व्यवस्था की गई।

सुकमा जिले को 303.67 करोड़ रूपए की लागत के 131 विकास कार्यों की देंगे सौगात

रायपुर, 24 जून 2023/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 25 जून को जिला मुख्यालय सुकमा के मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में 303.67 करोड़ रूपए की लागत के 131 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। श्री बघेल इनमें से 63 करोड़ 56 लाख 27 हजार रूपए की लागत के 33 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 240 करोड़ 10 लाख 81 हजार रूपए की लागत के 98 विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत 373 हितग्राहियों को सामग्री और सहायता राशि का वितरण, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में जिले में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त मेधावी विद्यार्थियों तथा एमबीबीएस के लिए चयनित विद्यार्थियों को मेडल, विभिन्न स्कूलों को उनकी उपलब्धि के लिए प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित करेंगे। श्री बघेल इस अवसर पर प्लेसमेंट कैम्प में चयनित छात्रों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान करेंगे।

63.56 करोड़ रूपए की लागत के 33 विकास कार्यों का होगा लोकार्पण

मुख्यमंत्री जिन कार्यों का लोकार्पण करेंगे उनमें डीएमएफ के अंतर्गत 2 करोड़ 27 लाख रूपए की लागत से रामाराम में राम वनगमन पथ अंतर्गत रॉक गार्डन एवं मंदिर परिसर का उन्नयन कार्य, 36 लाख 40 हजार रूपए की लागत से रामाराम पर्यटन स्थल विकास केन्द्र में आर्सेलर मित्तल निप्पान के सहयोग से निर्मित मंगल भवन, डीएमएफ की 2 करोड़ 86 लाख 86 हजार की राशि से मुरतोण्डा, छिन्दगढ़, पाकेला, दुब्बाटोटा, रामाराम, कोर्रा, जगरगुण्डा में स्वामी आत्मानंद हिन्दी मीडियम स्कूल, सुकमा में कन्या शिक्षा परिसर, हायर सेकेण्डरी स्कूल सुकमा में उन्नयन कार्य, छिन्दगढ़ में 8 करोड़ 98 लाख 18 हजार की लागत से निर्मित वृहद जल आवर्धन, 4 करोड़ 65 लाख 84 हजार की लागत से निर्मित शासकीय महाविद्यालय तोंगपाल का भवन, नाबार्ड की राशि 01 करोड़ 91 लाख 51 हजार से निर्मित पोस्ट मेट्रिक बालक छात्रावास तोंगपाल, नीति आयोग की राशि 3 करोड़ 25 लाख 44 हजार से कोण्टा विकासखण्ड के ग्राम गच्चनपल्ली, कोलाईगुड़ा, नागाराम, तिम्मापुरम, उरसांगल, चिमलीपेंटा, मेहता, पोटकपल्ली में निर्मित प्री फेब्रीकेटेड उप स्वास्थ्य केन्द्र, 40 लाख 68 हजार की राशि से बण्डा में उप स्वास्थ्य केन्द्र, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन की राशि 71 लाख 10 हजार से गादीरास में निर्मित तहसील कार्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे।

श्री बघेल वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के तहत 35 लाख 74 हजार की राशि से मॉडल वृक्षारोपण, ऊर्जा विभाग के माध्यम से छिन्दगढ़ में इंदिरा गांव गंगा योजना के अंतर्गत 67 लाख की लागत राशि से 30 एचपी सोलर पम्प की स्थापना एवं पाईप लाईन विस्तार का कार्य, छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन (मंडी) के जरिये छिन्दगढ़ के पेदारास में 84 लाख 63 हजार की लागत से 6 नग बाजार शेड, 2 नग खुला चबुतरा, आंतरिक सीसी रोड़ पेयजल व्यवस्था, ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण सुकमा के जरिये प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की 15 करोड़ 41 लाख 76 हजार की राशि से 8 कार्य, सुकमा विकासखण्ड में जिरमपाल-डब्बारास से नीलावरम तक सड़क, कोण्टा विकासखण्ड में पेद्दाकुरती-आरगट्टा, विरापुरम में एल 40 एसएच 9 से विरापुरम, गोरखा से मुकुतोंग, कांकेरलंका से मेटागुड़ा, एल 88 दोरनापाल चिंतागुफा रोड़ से वरदेलतोंग, एल 101 मराईगुड़ा से धुरगुड़ा, एल 116 मराईगुड़ा से कनाईमरका तक सड़कें, लोक निर्माण विभाग के माध्यम से बजट कार्य की राशि 22 करोड़ 27 लाख 27 हजार की लागत से 13 कार्य क्रमशः शासकीय पॉलीटेक्निक सुकमा में 50 सीटर कन्या छात्रावास एवं अधीक्षिका सह चौकीदार आवास निर्माण 1 करोड़ 92 लाख, विकासखण्ड शिक्षक एवं प्रशिक्षण संस्थान सुकमा में प्रशासनिक व एकेडमिक भवन का निर्माण 2 करोड़ 17 लाख 67 हजार, राष्ट्र उच्चतर शिक्षा अभियान की 10 करोड़ 6 लाख 45 हजार की राशि से सुकमा में शासकीय आदर्श आवासी महाविद्यालय का निर्माण, एलडब्ल्युई योजनान्तर्गत छिन्दगढ़ में 3 करोड़ 44 लाख 59 हजार की राशि से औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्था, लोक स्वास्थ यांत्रिक विभाग के माध्यम से जल जीवन मिशन की राशि 2 करोड़ 86 लाख 77 हजार से 8 कार्य क्रमशः चिंगावरम, झापरा, पुसपल्ली, गोंगला, गोरगुण्डा, राजामुण्डा, राजामुण्डा में सोलर आधारित नल जल योजना और पुसपाल में रेट्रोफिटिंग जल प्रदाय योजना का लोकार्पण करेंगे।

240.10 करोड़ रूपए की लागत के 98 विकास कार्यों का होगा शिलान्यास

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जिन कार्यों का भूमिपूजन करेंगे उनमें ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग सुकमा के अंतर्गत बाढ़ राहत योजना, मनरेगा व अभिसरण की राशि 6 करोड़ 12 लाख 55 हजार से बनने वाले मुरलीगुड़ा, सुकमा में राहत शिविर भवन, डांडाबाड़ी मार्ग नागारास से चौपेल मार्ग 3.50 किमी, जिला निर्माण समिति के विभिन्न मदो की राशि 39 करोड़ 65 लाख 63 हजार की राशि क्रमशः नाबार्ड के तहत् आदिवासी कन्या आश्रम भेज्जी, मिसमा, दरभागुड़ा, झापरा, गोंदपल्ली, जगरगुण्डा, बिरला, कोतरा, पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास सुकमा, छिंदगढ़, पोस्ट मेट्रिक बालक छात्रावास भेज्जी, पिछड़ा वर्ग पोस्ट मेट्रिक कन्या छात्रावास सुकमा, आदिवासी प्री मेट्रिक कन्या छात्रावास व आदिवासी बालक छात्रावास गोलापल्ली, डीएमएफ से 100 सीटर छात्रावास भवन बड़ेसट्टी, सड़क निर्माण गुडरा से पुरीरास, एनएच 30 से कोसागुड़ा पहुंच मार्ग बीटी सड़क, उप स्वास्थ्य केन्द्र बड़ेसट्टी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जगरगुण्डा, संविधान के अनुच्छेद 275 (1) के तहत 50 सीटर आदिवासी बालक आश्रम मिनपा सहित निति आयोग से पोटकपल्ली, गोलापल्ली, कोलईगुड़ा, धरमापेंटा, सिलगेर, एलमागुण्डा में बाजार शेड पुनर्निर्माण कार्य शामिल है।

मुख्यमंत्री श्री बघेल इसी तरह पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की डीएमएम मद की राशि 49 लाख 80 हजार से बनने वाली सीसी सड़क निर्माण बोड़को, स्वास्थ्य विभाग की एचएम 2022-23 की राशि 50 लाख से कोण्टा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोण्टा में पब्लिक हेल्थ यूनिट की स्थापना, 20 बिस्तर (ईसीआरपी द्वितीय) स्थापना कार्य की राशि 32 लाख 28 हजार से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दोरनापाल सहित कुल 82 लाख 28 हजार के कार्यों, सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग की नीति आयोग की राशि 1 करोड़ 32 लाख 50 हजार की राशि से नवीन हाईटेक नर्सरी, लोक निर्माण विभाग की आरपीएफ तृतीय की राशि 16 करोड़ 72 लाख 20 हजार की राशि से 28 कार्यों का शिलान्यास करेंगे, जिनमें कोकावाड़ा से गादमराम 4.10 किमी, कुन्ना (पतिनाईरास) गरिपाल मार्ग 2 किमी 2 नग पुलिया सहित, पाईकपारा धनिकादता मार्ग निर्माण 3.50 किमी, सगुनघाट मार्ग निर्माण 1.60 किमी 2 नग पुलिया सहित, भेज्जी रेगड़गट्टा मार्ग 8 किमी, रा.रा. क्रमांक 221 के किमी 154 से मनीकोण्टा मार्ग निर्माण 1.90 किमी, रा.रा. क्रमांक 220 से पटेलपारा (आरगट्टा) तक मार्ग निर्माण 14.50 किमी, टी 07 पोलमपल्ली किमी 12 अरलमपल्ली मार्ग निर्माण 7.50 किमी, टी 07 गोरगुण्डा पुनपल्ली (गोंदपल्ली) 8.80 किमी, टी 07 कांकेरलंका कोर्रापाड़ मार्ग 8.50 किमी 6 नग पुलिया सहित, टी पोलमपल्ली किमी 31 पालामडगु मार्ग 5.50 किमी 4 नग पुलिया सहित, जगदलपुर कोण्टा मार्ग के किमी 128 के सामसट्टी (डोगिनपारा) तक 30.10 किमी, चितलनार नागाराम मार्ग 16.50 किमी, गादीरास जीरमपाल मार्ग 5.50 किमी, मुरतोण्डा पहुंच माग्र 3 किमी 5 नग पुलिया सहित, सुकमा दन्तेवाड़ा मार्ग के किमी 23 से कसुरगुड़ा मार्ग 2 किमी, चिंगावरम मार्ग 0.70 किमी, गादीरास गोंदपल्ली मार्ग किमी 03 से परिया मार्ग 17.35 किमी 23 नग पुलिया सहित, बड़ेसट्टी गंधारपारा मार्ग 10.05 किमी, चिंतलनार मोरपल्ली मार्ग 14.35 किमी, गादीरास से मानकापाल मार्ग 13 किमी 13 नग पुलिया सहित, केरलापाल पटेलपारा से सिरसट्टी मार्ग 11.50 किमी, पटेलपारा मार्ग 2.50 किमी, पुजारीपारा मार्ग 12.30 किसमी, नागारास एवं लालमाटी में कोटीगुड़ा मार्ग 2.50 किमी, मेन रोड़ बोदागुड़ा से सामसट्टी मार्ग 10 किमी पुलिया सहित, केरलापाल से पोंगाभेज्जी मार्ग 10 किमी, एनएस 30 से मिसमा-मुंडपल्ली-गोंदपल्ली से कांकेरलंका मार्ग 17 किमी, एनएच 30 से पेंटा-मरवाही-अरलमपल्ली-पालमगुड़ा मार्ग 24 किमी का सड़क निर्माण कार्य शामिल हैं।

श्री बघेल कार्यक्रम में लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग के तहत जल जीवन मिशन के अंतर्गत 30 करोड़ 74 लाख 85 हजार रूपए की लागत से 40 कार्यों का शिलान्यास करेंगे, जिनमें ग्राम कुंदेड़, पेंटाचिमली, पेंटापाड़, अरलमपल्ली, तारलागुड़ा, कामाराम, नागाराम, पेंटापाड़, एलमागुण्डा, डब्बाकोंटा, पेंटाचिमली, बुर्कलंका, गोंडेरास, गोंदपल्ली, पेंटाचिमली, बुर्कलंका, पोटापल्ली, ताड़मेटला, सिंगाराम, मोरपल्ली, तारलागुड़ा, मेहता, तारलागुड़ा, केरलापेंदा, इंजरम, सिंगाराम बंडा, इंजरम, केरलापेंदा, पालाचलमा, पोटकपल्ली, कुंदेड़, टाहकवाड़ा, कांजीपानी, टांगारास में सोलर आधारित नल जल योजना और एकल ग्राम नलजल योजना में इंजरम, कांकेरलंका, कोकावाड़ा मेखावाया पतिनाईकरास के कार्य शामिल है।

Back to top button